मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

नशे के सौदागरों का हौसला बुलंद! पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट, बदमाशों ने जान से मारने की दी धमकी

Jabalpur Police News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। जबलपुर में देर रात पुलिस कर्मचारियों की स्पेशल टीम ने नशे के अवैध अड्डे पर दबिश दी। मौके पर पहुंचने पर...
09:56 AM Nov 14, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Police News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। जबलपुर में देर रात पुलिस कर्मचारियों की स्पेशल टीम ने नशे के अवैध अड्डे पर दबिश दी। मौके पर पहुंचने पर बदमाशों ने पुलिस की टीम के साथ मारपीट (Drug dealers assaulted police team in Jabalpur) पर उतर आए। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम को एक्स्ट्रा फोर्स मंगवानी पड़ी, तब जाकर पुलिस कर्मियों की जान बची।

पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बेलबाग थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ विक्रय करने वालों का अड्डा बना हुआ है और इसमें स्थानीय पुलिस थाने का भी संरक्षण मिला है। सूचना पर संबंधित बेलबाग थाना पुलिस को भनक लगे बिना एक स्पेशल टीम बनाकर संदिग्ध अड्डे पर छापेमारी के लिए पहुंचा। जहां, पर तीन युवक मिले, पुलिस ने जैसे ही तलाशी की बात कही तो तीनों युवकों ने विवाद करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और झूमाझटकी शुरू कर दी। स्पेशल टीम ने 3 महिला और 1 पुरुष पुलिस कर्मचारी थे, जिन्हें बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि इधर दोबारा आने पर जान से हाथ गंवाना पड़ेगा।

खटीक मोहल्ला में मादक पदार्थ के विक्रय की सूचना

दरअसल, जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को बेलबाग के खटीक मोहल्ला पानी की टंकी के पास अवैध तरीके से रोजाना बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ बेचने की सूचना मिल रही थी। सूचना देने वाले ने यह भी बताया था कि अड्डा चलाने में बेलबाग थाना पुलिस की मिलीभगत है। अवैध मादक पदार्थ की खरीदफरोख्त और पुलिस की अपराधियों से साठगांठ की सूचना को गंभीर मानते हुए पुलिस अधिकारी ने सीधे पुलिस लाइंस से पुलिस कर्मचारियों का एक स्पेशल दल गठित कर जांच के लिए निर्देशित किया।

सिविल ड्रेस में पहुंची थी पुलिस की टीम

जांच टीम में पुलिस लाइन के आरक्षक धीरू सिंह, साधना द्विवेदी, रामेश्वरी धुर्वे और ज्योति पांडे सिविल ड्रेस में सीधे राज सोनकर के घर के पास पहुंचे। इसी दौरान राज के भाई दीपू और अनुराग भी आ गए। जैसे ही उन्हें पता चला कि चारों पुलिसकर्मी हैं, वह उलझ गए। जब पुलिसकर्मियों ने घर में तलाशी की बात कही तो बदमाशों पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और झूमाझटकी करने लगे। (Jabalpur Police News )

पुलिसकर्मियों को दी जान से मारने की धमकी

पुलिस की सह में मादक पदार्थ  बेचे जाने की सूचना पर जांच के लिए पहुंची स्पेशल टीम और घर की तलाशी की बात सुनते ही नशे के सौदागर झगड़े पर उतर आए और खुलेआम पुलिसकर्मियों को फौरन वापस जाने के लिए धमकाया। इतना ही नहीं राज सोनकर, दीपू सोनकर उर्फ छोटू और अनुराग सोनकर ने तत्काल वापस नहीं जाने पर अंजाम भुगतने और दोबारा आने का साहस दिखाने पर पुलिस टीम को जान से मारने की धमकी (Police Team Threatened to Kill ) दी। मौके पर हंगामा बढ़ने पर पुलिस टीम ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर बेलबाग थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एक्स्ट्रा फोर्स के पहुंचने पर देर रात हुआ हंगामा शांत हुआ।

पुलिस के साथ झूमाझटकी करने वाले गिरफ्तार

ओमती सीएसपी पंकज मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "मादक पदार्थ के विक्रय (Drug dealers in Jabalpur) की सूचना पर पुलिस लाइन से एक स्पेशल टीम जांच के लिये भेजी गई थी। जहां बदमाशों ने जांच में सहयोग नहीं किया, उलटे पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने पर शासकीय कार्य में बाधा डाला गया। इसके लिये तीनों आरोपियों राज सोनकर, दीपू सोनकर उर्फ छोटू और अनुराग सोनकर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।"

ये भी पढ़ें: Sidhi Local News: प्रभारी मंत्री के पैरों पर गिरकर महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: Chhatarpur Viral Video: पुलिसकर्मी ने जुए के फड़ पर लगाया दांव, वीडियो वायरल के बाद एसपी ने किया निलंबित

Tags :
Crime in JabalpurDrug dealers assaulted police team in JabalpurDrug dealers in JabalpurJabalpur Crime NewsJabalpur Police ActionJabalpur Police Beatenjabalpur police newsJabalpur Police TeamPolice Team Threatened to Killजबलपुर पुलिसजबलपुर पुलिस के साथ मारपीटजबलपुर में नशे के सौदागर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article