Jabalpur Politics News: प्रदेश में बढ़ते अपराध और अराजकता पर मोहन सरकार मौन, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का सियासी वार

Jabalpur Politics News: जबलपुर। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 2 दिवसीय जबलपुर प्रवास के दौरान बुधवार को सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार प्रदेश की मोहन सरकार पर जमकर सियासी हमले किए। उन्होंने...
jabalpur politics news  प्रदेश में बढ़ते अपराध और अराजकता पर मोहन सरकार मौन  नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का सियासी वार

Jabalpur Politics News: जबलपुर। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 2 दिवसीय जबलपुर प्रवास के दौरान बुधवार को सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार प्रदेश की मोहन सरकार पर जमकर सियासी हमले किए। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को 'मौन यादव' कहते हुए आरोप लगाया कि वे प्रदेश के मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं और राज्य के बाहर हरियाणा और बिहार जैसे अन्य राज्यों में प्रचार कर रहे हैं। सिंघार ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा ने उन्हें मध्य प्रदेश छोड़कर अन्य राज्यों में काम करने के लिए सीएम बनाया है।

अपराध कंट्रोल करने में फेल

सिंघार ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और पुलिस की नाकामी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि योग्य अधिकारियों को पदस्थ करने के बजाय लूप लाइन में रखा जा रहा है, जिससे सरकार अपराध को नियंत्रित करने में असफल हो रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधते हुए सिंघार ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की तरह अब मोहन यादव भी 'बेटी बचाओ' के नाम पर नाटक कर रहे हैं। लेकिन, उनका होमवर्क कमजोर है। प्रदेश में बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर उन्होंने मुख्यमंत्री की चुप्पी को सवालों के घेरे में रखा।

झूठ का ऑस्कर के दावेदार

सिंघार ने भाजपा को झूठे वादों की पार्टी बताते हुए कहा कि अगर झूठ बोलने का ऑस्कर अवार्ड होता, तो भाजपा के नेता सबसे बड़े दावेदार होते। उन्होंने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य और अतिथि शिक्षकों को स्थायी नियुक्ति देने के वादे अब तक अधूरे हैं। सिंघार ने भाजपा के सदस्यता अभियान पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान ठेकेदारी प्रथा में तब्दील हो गया है और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूल-कॉलेज के बच्चों, सरकारी कर्मियों, और कलेक्टर तक को सदस्य बनाने के लिए दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब नेटवर्क मार्केटिंग के तर्ज पर सदस्यता अभियान चला रही है।

धमकाकर और पीटकर सदस्य बनाया जा रहा है

उमंग सिंघार ने कहा कि धमकाकर और मारपीट कर भी लोगों को सदस्य बनाया जा रहा है। आज ही भाजपा सदस्यता अभियान में व्याप्त फर्जीवाडे की असलियत का एक ताजा उदाहरण सामने आया है। इसमें जबलपुर पूर्व से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया और कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना को भी भाजपा का सदस्य बना दिया गया है। इन्हें एसएमएस के जरिए भाजपा की सदस्यता मिलने का संदेश पहुंचा है।

यह भी पढ़ें:

MP Govt Employee DA: हेमंत कटारे ने लिखा सीएम को पत्र, सरकारी कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता देने की मांग की

Investment Opportunity in MP: हैदराबाद में फार्मा, VFX, लाइफ साइंस और आईटी के निवेश को लेकर सीएम करेंगे उद्योगपतियों से बातचीत

Tags :

.