घर में पूजा कराने वाले ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर शादीशुदा पुजारी ने विवाह से किया इनकार
Jabalpur Pujari Rape Case जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में दष्कर्म का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने आस्था के साथ-साथ भरोसे को भी तार-तार कर दिया है। जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में रहने वाली मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाली युवती के साथ उसके ही घर पर पूजा कराने आने वाले अधेड़ पंडित ने धर्म अध्यात्म की बातों में उलझाकर उसे हवस का शिकार बना डाला।
MNC में काम करने वाली युवती से पुजारी ने किया दुष्कर्म
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मल्टीनेशनल कंपनी में उच्च ओहदे पर कार्यरत युवती का धर्म-कर्म में काफी रूझान था। युवती साल 2022-23 में वर्क फ्रॉम होम पर थी, तभी सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान धनवंतरी नगर निवासी 54 वर्षीय विष्णु कांत शुक्ला से हुई। विष्णु कांत शुक्ला पंडिताई का काम करता है और घरों में कथा पूजन सहित ग्रह शांति कराने का काम करता है। वर्क फ्रॉम होम के दौरान आध्यात्मिक रुचि के चलते विष्णु कांत शुक्ला से उसका परिचय हुआ। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इस दौरान विष्णु कांत शुक्ला युवती के घर भी कई बार आया और घंटों युवती से धर्म, अध्यात्म की बातें करता था।
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
देखते ही देखते कुछ दिनों में जब विष्णु कांत शुक्ला को लगा कि युवती उसकी बातों से प्रभावित होने लगी है, तब उसने खुद को अविवाहित बताते हुए युवती से प्रेम का इजहार किया और शादी करने की इच्छा जताई। उम्र अधिक होने के चलते युवती ( 37 वर्ष) भी अविवाहित थी, ऐसे में उसने आरोपी विष्णुकांत के प्रेम प्रस्ताव पर भरोसा किया। युवती के अनुसार, 11 मई, 2023 को जब वह वर्क फ्रॉम होम पर थी तब पहली बार विष्णु कांत शुक्ला ने उसके साथ दुष्कर्म (Priest Raped Girl Working in MNC) किया।
7 माह पहले युवती ने बच्चे को जन्म दिया
पीड़ित युवती के अनुसार, विष्णुकांत शुक्ला ने खुद को अविवाहित बताकर युवती से पहले दोस्ती, फिर प्यार और विवाह का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया। जल्द ही शादी की बात कहते हुए आरोपी विष्णु कांत शुक्ला (Jabalpur Pujari Rape Case) ने कई बार युवती से दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई और 7 महीने पूर्व एक नवजात को जन्म दिया। गर्भवती होने और बच्चे को जन्म देने पर युवती ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तब विष्णु कांत शुक्ला ने अगले माह विवाह करने की बात कहते हुए उसे मना लिया और पुलिस थाने में शिकायत करने से रोक लिया।
पहले से शादीशुदा है आरोपी
उसके शादीशुदा होने का खुलासा तब हुआ जब वह बार-बार युवती के साथ विवाह की बात टालता रहा। युवती ने जब पता करना शुरू किया तो पता चला का कि विष्णुकांत पहले से शादीशुदा है। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने पर पीड़ित युवती ने बरेला थाने में आरोपी विष्णु कांत शुक्ला के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। वहीं, पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विष्णुकांत शुक्ला के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: पत्नी ने पति का पीछा कर प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा, घंटों तक चला बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा