Rani Durgavati Sacrifice Day: अलग ही अंदाज में नजर आए मुख्यमंत्री मोहन यादव, ढोल-नगाड़े की थाप पर थिरके कदम
ढोल-नगाड़े की थाप पर थिरके सीएम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने (Rani Durgavati Sacrifice Day) आदिवासी समाज के लोगों का अभिवादन किया। समाधि स्थल पर सीएम का स्वागत बैगा आदिवासी नर्तक दल ने बैगा नाचा नृत्य से किया। उनको आदिवासी नर्तकों ने खुमरी पहनाई। डॉ यादव भी इस मौके पर कुछ अलग अंदाज में नजर आये। उन्होंने मोहगांव, मंडला से आये इन आदिवासी नर्तकों के साथ मादल की थाप पर नृत्य किया। डॉ यादव ने खुद पहले मादल पर और बाद में नगाड़े पर थाप दी।
#Jabalpur में Ranidurgavati Balidan Diwas पर CM Dr. Mohan Yadav ने आदिवासियों के साथ नृत्य किया।
— MP First (@MPfirstofficial) June 24, 2024
इस अवसर पर Cabinet Minister @MPRakeshSingh और @KrVijayShah भी उपस्थित रहे।#रानी_दुर्गावती #DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #MPNews #MPFirst@DrMohanYadav51… pic.twitter.com/LWPOxb7haz
विजय शाह ने भी बलिदान को याद किया
यह भी पढ़ें: Betul News: बैतूल में उगा 12 फीट का सोयाबीन का पौधा, वैज्ञानिक देख रह गए हैरान
समाधि स्थल से प्रस्थान करते समय मुख्यमंत्री डॉ यादव बैगा नर्तक दल के सदस्यों से आत्मीयता से मिले। उन्होंने दल में शामिल कलाकारों को पांच-पांच हजार रुपये देने की घोषणा भी की।