मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rani Durgavati Sacrifice Day: अलग ही अंदाज में नजर आए मुख्यमंत्री मोहन यादव, ढोल-नगाड़े की थाप पर थिरके कदम

Rani Durgavati Sacrifice Day: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के 461 वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन हुआ। उन्होंने सोमवार को नर्रई नाला स्थित समाधि स्थल पहुंचकर गोंडवाना साम्राज्य की महारानी की...
05:35 PM Jun 24, 2024 IST | Yashodan Sharma
Rani Durgavati Sacrifice Day: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के 461 वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन हुआ। उन्होंने सोमवार को नर्रई नाला स्थित समाधि स्थल पहुंचकर गोंडवाना साम्राज्य की महारानी की पूजा-अर्चना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने समाधि स्थल पर रानी दुर्गावती अमर रहे के नारों  के बीच रानी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया और समाधि स्थल पर पौधे रोपे।
रानी की समाधि पर पूजा और श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने समाधि(Rani Durgavati Sacrifice Day) स्थल पर ही रानी दुर्गावती के सुपुत्र वीरनारायण को भी पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ यादव ने आदिवासी समाज के आराध्य बड़ादेव की पूजा अर्चना की।
ढोल-नगाड़े की थाप पर थिरके सीएम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने (Rani Durgavati Sacrifice Day) आदिवासी समाज के लोगों का अभिवादन किया। समाधि स्थल पर सीएम का स्वागत बैगा आदिवासी नर्तक दल ने बैगा नाचा नृत्य से किया। उनको आदिवासी नर्तकों ने खुमरी पहनाई। डॉ यादव भी इस मौके पर कुछ अलग अंदाज में नजर आये। उन्होंने मोहगांव, मंडला से आये इन आदिवासी नर्तकों के साथ मादल की थाप पर नृत्य किया। डॉ यादव ने खुद पहले मादल पर और  बाद में नगाड़े पर थाप दी।

विजय शाह ने भी बलिदान को याद किया
इस मौके पर मंत्री विजय शाह ने भी वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान(Rani Durgavati Sacrifice Day) को याद किया और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की बालिकाओं महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए अनेक योजनाओं की मीडिया से चर्चा की।

 

यह भी पढ़ें: Betul News: बैतूल में उगा 12 फीट का सोयाबीन का पौधा, वैज्ञानिक देख रह गए हैरान

 

समाधि स्थल  से प्रस्थान करते समय मुख्यमंत्री डॉ यादव बैगा नर्तक दल के सदस्यों से आत्मीयता से मिले। उन्होंने दल में शामिल कलाकारों को पांच-पांच हजार रुपये देने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, विधायक सर्व सुशील कुमार तिवारी इंदु, संतोष वरकड़े, डॉ अभिलाष पांडे एवं नीरज सिंह, पूर्व विधायक नन्दिनी मरावी, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू भी थे।
यह भी पढ़ें: Monu Kalyan Murder: बीजेपी नेता की हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
Tags :
CM Mohan yadavGondwana TribalsJabalpur newsJabalpur Rani Durgavati Sacrifice DayMohan Yadav Dance VideoRani Durgavati Sacrifice Day

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article