Jabalpur Road Accident: मेला घूमने निकलने से हुआ झमेला, जोरदार भिड़ंत में बाइक के उड़े परखच्चे, 3 ने गवाई जान

Jabalpur Road Accident: जबलपुर। जिले से मेला घूमने घर से निकले तीन युवकों की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। घटना तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घंसौर में सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई।
jabalpur road accident  मेला घूमने निकलने से हुआ झमेला  जोरदार भिड़ंत में बाइक के उड़े परखच्चे  3 ने गवाई जान

Jabalpur Road Accident: जबलपुर। जिले से मेला घूमने घर से निकले तीन युवकों की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। घटना तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घंसौर में सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई। घटना की मुख्य वजह दोनों बाइकों की ओवर स्पीड और घना कोहरा बताया जा रहा है। पुलिस और चश्मदीदों के मुताबिक दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत के दौरान गाड़ियों की स्पीड़ इतनी ज्यादा थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। 108 एम्बुलेंस से तिलवारा थाना पुलिस ने तीनों युवकों को मेडिकल हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मकर संक्रांति का मेला घूमने निकले थे दोस्त

तिलवारा थाना पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम जोधपुर पड़ाव में रहने वाले 21 वर्षीय संदीप बरकड़े और 22 वर्षीय लक्ष्मण भवेदी बाइक से घर से मकर संक्रांति का तिलवारा घाट में भरने वाला मेला घूमने निकले थे। लेकिन, वह तिलवारा पहुंचने से पहले ही ग्राम घंसौर के पास सामने से आ रही बाइक से भिड़ गए, जिससे हादसे में दूसरी बाइक सवार 26 वर्षीय रंजीत सहित तीनों युवकों की एक्सीडेंट में मौत हो गई। एक्सीडेंट की तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर तीनों युवकों को मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचाया।

कोहरा और ओवर स्पीड ने छीनी 3 युवकों की जिंदगी

तिलवारा थाना पुलिस के मुताबिक संदीप और लक्ष्मण घंसौर से तिलवारा मेला घूमने जबलपुर की ओर जा रहे थे। जबकि, सिवनी जिले के धूमा में रहने वाला रंजीत सिंह जबलपुर की ओर से धूमा-सिवनी की ओर अपने घर लौट रहा था। तीनों के शवों को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हादसे की प्रारंभिक वजह घना कोहरा और दोनों गाड़ियों की ओवर स्पीड निकलकर सामने आई है।

(जबलपुर से सुरेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP में IAS, IPS और IFS अधिकारियों के साथ मंत्रालय कर्मचारियों को देनी होगी संपत्ति की जानकारी, जानिए पूरा मामला

Regional Industry Conclave: शहडोल में होगा सातवां रीजनल इंड्रस्टी कॉन्क्लेव का आयोजन, 30 हजार करोड़ का आएगा निवेश!

Tags :

.