Jabalpur Road Accident: महाकुंभ से वापस आ रही आंध्र प्रदेश की बस दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 7 लोगों की मौत
Jabalpur Road Accident जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसे अफरा-तफरी मच गई है। जबलपुर जिले के सिहोरा के पास प्रयागराज से वापस आ रही आंध्र प्रदेश की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मृत्यु की सूचना है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। वहीं, घटना की सूचना (Jabalpur Major Accident) मिलते ही जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
महाकुंभ से लौट रहे 7 लोगों की दर्दनाक मौत
जबलपुर-रीवा-प्रयागराज रूट पर भीषण सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की दर्दनाक मौत (Jabalpur Road Accident) हो गई है। जबलपुर से प्रयागराज जाने वाले नेशनल हाईवे-30 पर महाकुंभ से लौटते वक्त एक मिनी बस तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। यह हादसा कितना भीषण था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें 7 लोगों की जान चली गई है, जबकि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए हैं। मिनी बस में सवाल सभी लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
#Jabalpur : प्रयागराज महाकुंभ से वापस आ रही आंध्र प्रदेश की बस दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 7 लोगों की मौत
जबलपुर जिले के सिहोरा के पास प्रयागराज महाकुंभ से वापस आ रही आंध्र प्रदेश की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई… pic.twitter.com/KhGwHUf7lb
— MP First (@MPfirstofficial) February 11, 2025
CM मोहन यादव ने जताया दुख
वहीं, इस दर्दनाक सड़क हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।"
जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 11, 2025
ओवरटेक करने के दौरान ट्रैवलर से टकराया ट्रक
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "मंगलवार को जबलपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर सिहोरा थाना अंतर्गत मोहाला और बरगी ग्राम के बीच नहर के पास सीमेंट से भरा ट्रक जबलपुर से कटनी की तरफ डिवाइडर से रॉन्ग साइड से चलते हुए ओवरटेक करने के दौरान ट्रैवलर से टकरा गया। ट्रैवलर के आगे का हिस्सा ट्रक में टकराने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु सवार थे, वह घायल हो गए। हादसे में शुरुआती जांच में 7 लोगों के शव दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से निकाले जा चुके हैं। रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। वहीं, घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।"
घटनास्थल पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी
वहीं, कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने का कार्य जारी है। रेस्क्यू के दौरान निकाले जा रहे घायलों को सिहोरा सरकारी अस्पताल के साथ ही जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल हाॅस्पिटल के लिए 108 एम्बुलेंस से रवाना किया गया है।
जबलपुर में आंध्र प्रदेश की बस दुर्घटनाग्रस्त
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया, ''घटना आज सुबह करीब 9 बजे की है। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में आंध्र प्रदेश का नंबर AP29 W 1525 है। बस में सवार सभी लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रैवलर बस के ठीक पीछे एक दूसरी कार थी। उसकी भी टक्कर हुई थी, लेकिन, कार के एयरबैग खुलने के चलते कार में सवार सभी लोग बच गए। इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हैं, जिन्हें सिहोरा के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।"
(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: वेलेंटाइन वीक पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर टूट पड़े युवती के परिजन, हुई मौत
ये भी पढ़ें: Shivpuri News: छात्रा पर अश्लील कमेंट का विरोध करना पड़ा भारी, नाबालिग के चाचा की पिटाई, आरोपियों का निकला जुलूस