Jabalpur Road Accident: सड़क हादसे में एक ही घर के 3 लोगों की मौत, एक साथ जली माता-पिता, बेटे की चिता

Jabalpur Road Accident: जबलपुर। मध्य प्रदेश में दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जामुन ग्राम पंचायत के हनुमत बागों ग्राम के एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। अब तक मिली...
jabalpur road accident  सड़क हादसे में एक ही घर के 3 लोगों की मौत  एक साथ जली माता पिता  बेटे की चिता

Jabalpur Road Accident: जबलपुर। मध्य प्रदेश में दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जामुन ग्राम पंचायत के हनुमत बागों ग्राम के एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतक शनिवार को तेरहवीं के लिए जबलपुर जा रहे थे, उसी समय रास्ते मे बेलखेड़ा के समीप सड़क हादसे (Damoh Road Accident) में उनकी मृत्यु हो गई। आज रविवार को जैसे ही तीनों के शव गांव पहुचे तो पूरे गांव में मातम छा गया। सड़क हादसे में मौत के बाद माता, पिता और बेटे का एक साथ गांव में अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गई और पूरे गांव में चूल्हा भी नही जला।

Jabalpur road accident

तेरहवीं में जा रहे थे तीनों

शनिवार को जबलपुर जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक हादसे में हनुमत बागों ग्राम के तीन लोगों की सड़क हादसे (Jabalpur Road Accident) में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मातनपुर ग्राम जा रहा था लेकिन रास्ते में तेज रफ्तार मारुति वैन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों लोग उछलकर दूर जा गिरे और मारुति वैन टक्कर के बाद सड़क किनारे पलट गई थी। हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और इलाज के लिए जाते समय बाइक चालक की रास्ते में मौत हो गई।

Jabalpur road accident

मृतकों की पहचान प्रेम सिंह पिता शंकर गौड़ (उम्र 55 वर्ष), शील रानी पति प्रेम (उम्र 52 वर्ष) और मोहन पिता प्रेम गौड़ (उम्र 32 वर्ष) के रूप में की गई है। तीनों हनुमत बागों ग्राम के निवासी थे और मोहन की सुसराल तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में मरने वाले माता-पिता और पुत्र हैं। देर रात तीनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ और उसके बाद उन्हें ग्राम पहुंचाया गया। शनिवार को इस सड़क हादसे में पूरा परिवार एक साथ खत्म हो गया था। परिवार के लोगों को रिश्तेदारों ने ढांढस बंधाया।

पूरे गांव में नहीं जले चूल्हे, दुख में गुजारी रात

गांव में एक साथ तीन लोगों की हादसे (Damoh Road Accident) में मौत की खबर जब जामुन ग्राम और हनुमत बागों ग्राम सहित आसपास के गांवों में पहुंची तो सभी लोग तथा हनुमत बागों ग्राम के लोग शोक संतप्त हो गए। वहीं देर रात माता, पिता और पुत्र का शव ग्राम हनुमत बागों पहुंचे जहां पूरे गांव में किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले। गांव में जिसने भी एक साथ तीन लाशें देखी तो अपने आंसू नहीं रोक पाया। महिलाओं, बच्चों और रिश्तेदारों रो-रोकर बुरा हाल था।

Jabalpur road accident

एक साथ जली तीन चिताएं, मोहन घर में इकलौता चिराग

सड़क हादसे में मारे गए माता, पिता और बेटे का रविवार को पूरे रीति रिवाज के साथ एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। गांव में बने मुक्तिधाम में परिवार, रिश्तेदारों और गांव के लोगों के समक्ष एक साथ तीन चिताएं जली। परिवार के सदस्यों ने बताया कि मोहन घर में इकलौता था और माता, पिता उसी के साथ उसकी सुसराल एक तेरहवीं कार्यक्रम में जा रहे थे लेकिन बीच में यह दर्दनाक घटना हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक मोहन की तीन बेटियां ओर एक बेटा है जो बहुत छोटे-छोटे हैं।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Train Accident: ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं

Yellow Alert in MP: भारी बारिश को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, वज्रपात की भी चेतावनी

MP Rape Case News: राज्य में महिलाओं के साथ रेप और अन्य बढ़ते अपराधों पर बुरे घिरे सीएम मोहन यादव!

Tags :

.