मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Smuggler Arrested: दो गाड़ियों 66 किलो अवैध गांजा जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार, उड़ीसा से कटंगी करनी थी डिलीवरी

Jabalpur Smuggler Arrested: जबलपुर। नशे की बड़ी मंडी बनते जबलपुर में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
09:11 PM Jan 18, 2025 IST | Pushpendra

Jabalpur Smuggler Arrested: जबलपुर। नशे की बड़ी मंडी बनते जबलपुर में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जबलपुर में क्राइम ब्रांच एवं थाना मझौली ने 3 महिलाओं सहित 7 आरोपियों को साढ़े 66 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक जब्त गांजा की बाजार कीमत 14 लाख रूपए है। आरोपियों से 6 मोबाइल फोन और 2 लग्जरी कार भी जप्त की गई।

गांजा तस्करों को पुलिस ने दबोचा

मझौली थाना प्रभारी जय प्रकाश द्विवेदी ने के मुताबिक क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि छत्तीसगढ पासिंग की 2 कार में मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना सुहार नदी के पहले सिहोरा रोड नरेन्द्र सिंह के खेत के सामने पुलिस ने नाकाबंदी कर 2 सफेद रंग की एक्सयूव्ही 500 एवं एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार की तलाशी लगी। पुलिस ने कार चालक 22 वर्ष सौरभ खरे एवं साथ में कार में बैठी महिला से पूछताछ की।

कार में रखे 27 पैकेट अवैध गांजा जप्त किया। इसी तरह स्विफ्ट कार चालक 20 वर्षीय लखन बर्मन के साथ बैठी महिला ममता बर्मन, पीछे की सीट पर बैठा 21 वर्षीय दीपक लोधी से पूछताछ  की और उनसे 14 पैकेट गांजा बरामद किए।

उड़ीसा से कटंगी में देनी थी डिलेवरी

दोनों कार से 3 महिलाओं सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 66 किलो 690 ग्राम गांजा जप्त किया गया। इसकी कीमत करीब 14 लाख रूपए बताई जा रही है। गांजा तस्करों से पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सुुंदरगढ़ उड़ीसा से गांजा लाकर कटंगी निवासी खित्तू उर्फ खिलावन लोधी केा देने के लिये ले जा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से गांजा के साथ-साथ 6 मोबाईल फोन, एक एक्सयूवी 500 एवं एक स्विफ्ट कार जप्त की गई। मझौली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।

(जबलपुर से सुरेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jabalpur City News: जबलपुर कलेक्टर को ही दे दिया झांसा, पुलिस पूछताछ में सामने आई बड़ी खामी

ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: तीन बच्चों का पिता 3 साल से बना रहा था अवैध संबंध, लिव-इन पार्टनर पर FIR दर्ज

Tags :
66 kg illegal ganja seizedCRime BranchCrime Newsganja transferred from Orissa to MPHindi NewsJabalpur newsJabalpur Smuggler ArrestedMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolice Station Majhauliseven accused arrestedTop NewsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article