मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Snake in AC train: AC कोच में बर्थ पर लहरा रहा था सांप, देखते ही यात्रियों में मची चीख-पुकार, फिर...

Jabalpur snake in AC train जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ में ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यात्रियों की नजर बर्थ पर लहराते हुए सांप (Snake in Garib Rath train) पर पड़ी।...
11:46 AM Sep 23, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur snake in AC train जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ में ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यात्रियों की नजर बर्थ पर लहराते हुए सांप (Snake in Garib Rath train) पर पड़ी। एसी कोच में करीब 5 फीट लंबा जहरीला सांप फन मारे लहरा रहा था। यात्रियों की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी तो यात्री जोर-जोर से चीखने लगे।

ट्रेन के AC कोच में निकला सांप

जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच नंबर G-3 की साइड बर्थ नंबर- 23 पर सांप दिखने से अफरा-तफरी मच गई। कसारा रेलवे स्टेशन के नजदीक यात्रियों की नजर बर्थ पर फन मारते हुए  जहरीले सांप पर पड़ी। बर्थ पर लहराते हुए सांप देख यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। जानकारी के अनुसार सांप धामन प्रजाति का था।

ट्रेन में रेल कर्मियों को नहीं मिला सांप

जबलपुर से चलकर मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में रेल कर्मियों और आरपीएफ के जवानों ने कोच की पड़ताल की, लेकिन सांप (Jabalpur snake in AC train) पकड़ में नहीं आया। वहीं, मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों के हंगामे के बाद रेलवे प्रबंधन ने एक्सप्रेस ट्रेन में जी- 3 कोच को हटाकर दूसरा कोच लगाया तब जाकर यात्री शांत हुए। हालांकि, इस बीच किसी यात्री ने वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया।

यह दुर्लभ घटना- CPRO

वहीं, इस पूरे मामले में पश्चिम मध्य रेल जोन के CPRO हर्षित श्रीवास्तव ने कहा, "रेलवे इस दुर्लभ घटना की जांच करेगा। रेलवे इस तरह की स्थितियों को गंभीरता से लेता है। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। ऐसे हादसों न हो इसके लिए सभी कोच की नियमित जांच और सफाई की जाती है।"

ये भी पढ़ें: Clean Air Survey 2024: संस्कारधानी की हवा है खास, जबलपुर बना देश का सबसे स्वच्छ वायु वाला दूसरा शहर

ये भी पढ़ें: Betul Suicide Case: सॉरी पापा मैं हार गई... दहेज प्रताड़ना और मारपीट से तंग विवाहिता ने की खुदकुशी

Tags :
Jabalpur Mumbai Garib rath TrainJabalpur Mumbai Garibrath TrainJabalpur newsJabalpur snake in AC trainmadhya pradesh news in hindimp firstMP latest News hindiMP newsSnake in Garib Rath trainSnake in Train

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article