Jabalpur Spa Centre: स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, 5 युवतियां समेत स्पा सेंटर के 2 संचालक गिरफ्तार

Jabalpur Spa Centre जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्पा सेंटर की आड़ में धड़ल्ले से जिस्मफरोशी के अड्डे चल रहे हैं। शहर में देहव्यापार का ये घिनौना धंधा बड़ी ही तेजी से फल-फूल रहा है। हालांकि गाहे बगाहे पुलिस...
jabalpur spa centre  स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा  5 युवतियां समेत स्पा सेंटर के 2 संचालक गिरफ्तार

Jabalpur Spa Centre जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्पा सेंटर की आड़ में धड़ल्ले से जिस्मफरोशी के अड्डे चल रहे हैं। शहर में देहव्यापार का ये घिनौना धंधा बड़ी ही तेजी से फल-फूल रहा है। हालांकि गाहे बगाहे पुलिस इन पर रेड कर कुछ एक कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर लेती है, लेकिन ज्यादातर स्पा सेंटर जिस्मफरोशी के धंधे (Sex Racket Busted in Jabalpur) में आबाद है। बुधवार (15 जनवरी) को देर शाम विजयनगर थाना पुलिस ने 'आओ स्पा सेंटर' पर छापामार कार्रवाई करते हुए यहां जिस्मफरोशी के आरोप में स्पा सेंटर संचालक के साथ 8 अन्य लोगों को हिरासत में लेने के बाद स्पा सेंटर को सील कर दिया है।

मसाज पार्लर कम जिस्मफरोशी के अड्डे बने स्पा सेंटर

जबलपुर में मसाज पार्लर के नाम पर खुले स्पा सेंटर जिस्मफरोशी के अड्डे में बदल चुके हैं। विजयनगर थाना पुलिस को शिवनगर के आओ स्पा सेंटर में बीते कुछ समय से लगातार अनैतिक देह व्यापार होने की सूचना मिल रही थी। सूचना की तस्दीक होने पर छापामार कार्रवाई की गई। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार (Jabalpur Spa Centre) कराने वाले आओ स्पा सेंटर में छापे के दौरान 5 युवतियां और 3 पुरुषों को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त मिलने पर हिरासत में लिया गया।

Jabalpur Spa Centre

स्पा सेंटर से जिस्मफरोशी

इसके साथ ही पुलिस ने स्पा सेंटर के 2 संचालकों को भी आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर से जिस्मफरोशी के आरोप में हिरासत में ली गई 5 युवतियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। जानकारी जुटाई जा रही है कि वह कब से और कैसे इस धंधे में शामिल हुईं। इसके अलावा उनके साथ या संपर्क में और कितनी युवतियां, महिलाएं शामिल हैं।

Jabalpur Spa Centre

स्पा सेंटर में पूर्व के छापे में सैक्स रैकेट का हुआ था खुलासा

यह कोई पहला मामला नहीं है जब स्पा सेंटर (Aao Spa Centre in Jabalpur) की आड़ में जिस्मफरोशी के अड्डे का पता चला हो। पुलिस इससे पहले भी कुछ एक स्पा सेंटर में दबिश देकर सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ कर चुकी है। इसमें सनराइज स्पा सेंटर में पूर्व में हुई छापेमार कार्रवाई प्रमुख है। जहां, छापे में नाबालिग लड़कियों की वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर देह व्यापार के धंधे में धकेलने का मामला उजागर हुआ था। इसी तरह ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के आस्था अपार्टमेंट में भी पुलिस ने दबिश देकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया था।

Jabalpur Spa Centre

पुलिस की मिलीभगत के भी अक्सर लगते हैं आरोप

स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित होने को लेकर संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं। सूत्रों की माने तो शहर के कई पॉश इलाकों और कॉमर्शियल क्षेत्रों में संचालित स्पा सेंटर में बड़े पैमाने पर जिस्मफरोशी का धंधा (Sex Racket in Jabalpur) चल रहा है।  स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये धंधा संबंधित थाना की सांठगांठ के बिना चलना मुमकिन ही नहीं है। शहर में अभी कई ऐसे स्पा सेंटर हैं, जो जिस्मफरोशी के लिये बदनाम हो चुके हैं, जिन पर जांच के नाम पर कभी कभार पुलिस की टीम पहुंची तो कभी बिना किसी कार्रवाई के स्वतः क्लीन चिट देकर चली आई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, अधिकांश स्पा सेंटरों के संचालन में बीट प्रभारी पुलिस कर्मी से लेकर थाना और उससे ऊपर तक हिस्सा पहुंचने की चर्चा होती रहती है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Chindwara Accident News: हादसे के 24 घंटे बाद भी नहीं निकाल सके शव, सीएम और सांसद ने किया शोक व्यक्त

ये भी पढ़ें: BJP Leader Rape Case: भाजपा नेता अजीतपाल सिंह चौहान दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार

Tags :

.