मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur STF Action: STF की टीम ने फर्जी रजिस्ट्री के जरिए लोन लेने वाले गिरोह के 9 आरोपियों को दबोचा, फर्जी रजिस्ट्रीं और नकली सील जब्त

Jabalpur STF Action: जबलपुर। एसटीएफ ने फर्जी रजिस्ट्री के जरिए बैंक से करोड़ों रुपए का लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ डीएसपी संतोष तिवारी के निर्देशन में गठित जांच टीम ने फर्जी रजिस्ट्री के जरिए...
09:49 PM Aug 22, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur STF Action: जबलपुर। एसटीएफ ने फर्जी रजिस्ट्री के जरिए बैंक से करोड़ों रुपए का लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ डीएसपी संतोष तिवारी के निर्देशन में गठित जांच टीम ने फर्जी रजिस्ट्री के जरिए लोन लेने वाले 9 आरोपियों को दबोचा है, जिनके कब्जे से करीब 10 फर्जी रजिस्ट्री, नकली सील और अन्य दस्तावेज जप्त किए।

बैंक मैनेजर सहित अन्य कर्मचारी गिरोह में शामिल

एसटीएफ ने जिन 9 आरोपियों को दबोचा है, उनमें एक बैंक का प्लानिंग मैनेजर, कुछ दलाल और अन्य बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी शामिल हैं। गिरोह में शामिल आरोपियों ने बैंकों से मिलीभगत कर फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर लाखों का लोन लिया। आरोपियों के कब्जे से 15 फर्जी रजिस्ट्रीं और नकली सील बरामद की गईं। मामले का खुलासा सुमित काले नाम के फरियादी की एसटीएफ में को गई शिकायत से हुआ।

इसमें फरियादी ने बताया कि उसके मकान की फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर लोन लिया गया, जबकि उसने कभी लोन लिया ही नहीं। एसटीएफ एसपी के निर्देश पर डीएसपी संतोष तिवारी, टीआई निकिता शुक्ला ने जांच शुरू की। जिसके दौरान हिन्दुजा हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से रजिस्ट्री जप्त की गई। जांच में पता चला कि जिन रजिस्ट्री के आधार पर लोन दिया गया वे असली नाम पर बनाई गईं लेकिन उन्हें गलत तरीके से तैयार किया गया था।

एसटीएफ ने धरपकड़ में आरोपी

एसटीएफ ने इस मामले में विकास तिवारी को दबोचा जिससे पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। विकास तिवारी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह बैंकों से होम लोन दिलाने का काम करता है और लोगों की असली रजिस्ट्री लेकर उन्हें फर्जी बनाता था। इस काम में संदीप चौबे, अनीस अहमद, अनवर और लखनलाल जैसे लोग शामिल थे। ये लोग फर्जी रजिस्ट्री तैयार करते थे और बैंकों में गिरवी रख लोन लेते थे। गिरोह में एक्सिस बैंक का पूर्व मैनेजर अनुभव दुबे भी दबोचा गया है, जो फर्जी बैंक अकाउंट खोलता और उसमें लोन की राशि डालता था। इसी तरह देना बैंक का कर्मचारी पुनीत उर्फ राहुल पांडे भी गिरोह की मदद करता था और 6 फर्जी रजिस्ट्री पर लगभग 1 करोड़ का लोन लिया था।

करोड़ों की ठगी का भंडोफोड़

एसटीएफ ने आरोपियों से विभिन्न बैंकों से करीब 1.75 करोड़ का लोन ठगे जाने को जानकारी जुटाई है। इन आरोपियों के कब्जे से 10 फर्जी रजिस्ट्री, 4 फर्जी पैन/आधार कार्ड, नकली सील, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य दस्तावेज बरामद किए। आरोपियों में पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया है।

1. विकास तिवारी
2. संदीप चौबे
3. मोहम्मद अनीस अहमद
4. अनवर ऊर्फ अन्नू
5. प्रवीण पांडेय
6. लकी उर्फ लखन प्रजापति
7. राजेश डहेरिया
8. अनुभव दुबे
9. पुनीत उर्फ राहुल पांडेय शामिल है।

एसटीएफ के डीएसपी संतोष तिवारी के मुताबिक इन सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड लिया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। इससे पता चलेगा कि आरोपियों ने और क्या-क्या गोलमाल किया है।

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश, बैग में धमकी भरी चिट्ठी छोड़कर हुई थी लापता, ऐसे हुआ खुलासा

Jabalpur Crime News: कोर्ट में गवाही से रोकने के लिए एक बदमाश ने दूसरे बदमाश को सरेराह मारी गोली

Tags :
Crime NewsJabalpur newsjabalpur news in hindiJabalpur STF Actionloan fraud caseloan through fake registryMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Trending NewsMp updateTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article