Jabalpur Student Raped: श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में बीटेक छात्रा से दुष्कर्म, छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Jabalpur Student Raped: जबलपुर। शहर के श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज की तीसरी मंजिल में बीटेक की छात्रा के साथ सहपाठी एवं उसके दोस्त ने दुष्कर्म को अंजाम दिया।
jabalpur student raped  श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में बीटेक छात्रा से दुष्कर्म  छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Jabalpur Student Raped: जबलपुर। शहर के श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज की तीसरी मंजिल में बीटेक की छात्रा के साथ सहपाठी इंजीनियरिंग छात्र एवं उसके दोस्त ने दुष्कर्म को अंजाम दिया। अब इस मामले में विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को बीटेक की छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में बलात्कार की घटना के बावजूद कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं बरतने का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जबलपुर महानगर इकाई द्वारा श्रीराम कॉलेज परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कॉलेज का घेराव करने पहुंचे सैकड़ों एबीवीपी कार्यकर्ताओं के हुजूम को देखते हुए मौके पर माढ़ोताल थाना पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और हंगामें को शांत कराया।

कॉलेज में दुष्कर्म की घटना ने किया शर्मसार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा के मुताबिक श्रीराम इंजीनियरिंग कालेज में छात्रा के साथ कॉलेज कैम्पस में बलात्कार जैसी गंभीर घटना होती है। इसके बावजूद कालेज प्रंबधन छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की बजाय प्रकरण को दबाने की कोशिश में जुट गया। माखन शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पब्लिक में श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदनाम होने से बचने के लिए पुलिस से सांठगांठ कर केवल एक निजी कॉलेज जैसा शब्द प्रचारित किया गया, जो शर्मनाक है। अभाविप महानगर मंत्री ऐश्वर्य सोनकर ने ऐसी घटनाओं पर आक्रोश जताते हुए ऐसी घटनाओं पर सख्ती की मांग की।

कई बार बनाया हवस का शिकार

इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक की पढ़ाई करने वाले कटंगी कैमोरी निवासी छात्र नूर मोहम्मद ने अप्रैल 2024 में क्लासमेट छात्रा को प्रेम जाल में फांसकर दुष्कर्म किया। सहपाठी छात्र ने कॉलेज कैम्पस में ही निर्माणाधीन कालेज की तीसरी मंजिल में पर छात्रा को लेकर दुष्कर्म किया और फिर ब्लैकमेल करते हुए कई बार दरिंदगी की। छात्रा कॉलेज के हॉस्टल में रहती थी। इस बीच नूर मोहम्मद के दोस्त सत्यम अवस्थी ने 8 अक्टूबर को छात्रा को बहला फुसला मिलने बुलाया और होटल में ले जाकर छात्रा से बलात्कार किया।

इससे घटना के बाद बुरी तरह से डरी सहमी छात्रा ने करीब सप्ताह भर तक क्लास अटेंड नहीं की और घर वापिस चली गई। परिजनों के पूछने पर छात्रा ने आपबीती बताई, जिस पर बीते सप्ताह छात्रा ने परिजनों के साथ माढ़ोताल थाना पहुंचकर नूर मोहम्मद एवं सत्यम अवस्थी के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें: Bandhavgarh Elephants Death: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सभी 10 हाथियों की गई जान, मौत की वजह जानने में जुटा प्रशासन

ये भी पढ़ें: Umaria District News: भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, एक को जंगली हाथियों ने पैरों तले रौंदा

Tags :

.