मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Go-Kart Racing Car: गजब का हुनर! महज डेढ़ लाख में इंजीनियरिंग छात्रों ने बना दी रेसिंग कार

Go-Kart Racing Car: जबलपुर। मध्य प्रदेश का जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज इस वक्त सुर्खियों में है। यहां स्टूडेंट्स ने महज 1.50 लाख में बाइक के इंजन से एक रेसिंग कार तैयार करके दिखा दिया है। इनके जुगाड़ और हुनर ने रेसिंग...
05:27 PM May 29, 2024 IST | Pushpendra

Go-Kart Racing Car: जबलपुर। मध्य प्रदेश का जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज इस वक्त सुर्खियों में है। यहां स्टूडेंट्स ने महज 1.50 लाख में बाइक के इंजन से एक रेसिंग कार तैयार करके दिखा दिया है। इनके जुगाड़ और हुनर ने रेसिंग कार की दुनिया में नया कमाल कर दिखाया है। इंजीनियरिंग छात्रों की 30 सदस्यीय टीम ने पुरानी मोटरसाईकिल के इंजन और कलपुर्जों का इस्तेमाल कर महज डेढ़ लाख रुपये के खर्च में रेसिंग कार - गोकार्ट बनाने में कामयाबी हासिल की है।

कार में क्या है खास

ब्रांडेड कंपनियों की गो-कार्ट रेसिंग कार (Go-Kart Racing Car) की कीमत करीब 4 से 5 लाख रुपये पड़ती है। डामर या अन्य सड़कों की बजाय सिर्फ सीमेंट ट्रैक पर चलने वाली इस कार में 5 गियर और 4 टायर हैं। टायर की लंबाई करीब 6 इंच है जिसमें साढ़े 4 लीटर की पेट्रोल टैंक क्षमता है। इसे 150 किलोमीटर की फर्राटेदार स्पीड से चलाया जा सकता है। हालांकि, गोकार्ट कार में कुछ काम बाकी है जिसमें कलर पेंटिंग और बंपर लगाया जा रहा है।

कैसे तैयार की गोकार्ट कार

इंजीनियरिंग कॉलेज में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे टीम लीडर मोहम्मद हुसैन ने अपने साथ 30 छात्र-छात्राओं की टीम तैयार की है। सभी विभिन्न ब्रांच और वर्ष में अध्ययनरत हैं। इन्होंने पढ़ाई से समय निकालकर 6 माह की कड़ी मेहनत से रेसिंग कार-गोकार्ट कार (Go-Kart Racing Car) को न केवल स्वयं डिजाइन किया है बल्कि इसके ज्यादातर कलपुर्जे और पार्टस को भी कॉलेज के वर्कशॉप में खुद ही तैयार किया है।

छात्राओं की भी है खास भूमिका

गो-कार्ट रेसिंग चैम्पियनशिप में शामिल होने और कॉलेज का नाम रौशन करने की चाहत में छात्र-छात्राओं ने इसे बनाने (Go-Kart Racing Car) में सुरक्षा मानकों सहित तमाम जरूरी मानदंड़ों को ध्यान में रखा है। इसके अलावा इस गो-कार्ट कार टीम में छात्राओं ने भी अहम भूमिका निभाई है। वहीं, मार्गदर्शक डॉ.देव सिंह रावत ने कहा कि वह छात्रों की लगन और मेहनत को देखकर बेहद खुश हैं। उम्मीद है कि ये आगामी चैंपियनशिप जरूर जीतेंगे।

दीगर के स्टूडेंट्स को भी मिला प्रोत्साहन

इधर, जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के इस जज्बे को देखकर दीगर छात्र-छात्राओं में भी ऐसा ही कुछ नया करने का जुनून नजर आने लगा है। वहीं प्राचार्य से लेकर प्रोफेसर तक इन हुनरमंद छात्रों के उत्साह और कामयाबी को देखकर हर कोई उत्साहित है। (Go-Kart Racing Car)

यह भी पढ़ें : 3 Dead in Fire एमपी के दतिया में कचरे के ढेर में लगी आग,तीन लोगों की मौत,एक बच्चा गंभीर

Tags :
Go Kart Racing ChampionshipGo-Kart Racing CarInnovationJabalpur Engineering CollegeJabalpur newsLatest MP NewsMP newsMP News in HindiStudent Creativity

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article