मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Temple Theft: शातिर चोरों ने शिव मंदिर से की मूर्तियां चोरी, दान पेटी की रकम चुराई

Jabalpur Temple Theft: जबलपुर के प्राचीन शिव कल्याण मंदिर से चोरों ने भगवान की मूर्तियां, दानपेटियों में रखी नकदी और पूजा सामग्री चोरी कर ली।
07:46 PM Nov 28, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Temple Theft: जबलपुर। शहर के एक मंदिर से भगवान चोरी हो गए। शातिर चोरों ने कछियाना स्थित ‘प्राचीन शिव कल्याण मंदिर’ का ताला तोड़कर भगवान सहित दान पेटी की रकम उड़ा दी। जब पुजारी सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पास के कई भक्तों को दी। चोरी की सूचना लार्डगंज थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

राम-लक्ष्मण-सीता और हनुमान सहित अन्य मूर्तियां चोरी

मंदिर से एक दो नहीं बल्कि पीतल धातु के कई भगवानों की मूर्तियां विराजमान थीं। इसे बीती रात चोरों ने मंदिर में धावा बोला और भगवान की मूर्तियां चोरी कर ली। मंदिर में हर दिन की तरह रात में आरती पूजन के बाद पट बंद कर दिए गए थे। सुबह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे पुजारी नरेंद्र गौतम और भक्तों ने मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ देखा। चोर मंदिर से पीलत धातु से निर्मित श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्ति, दुर्गा जी की प्रतिमा, गौरी गणेश, लड्डू-गोपाल के साथ डमरू, घंटी, भगवान की 3 थाली सहित अन्य पूजन सामग्री चोरी करके ले गए।

दान पेटियों के ताले टूटे

मंदिर से मूर्तियों के साथ-साथ दान पेटी का ताला भी टूटा मिला। चोरों ने मंदिर के अंदर रखी दान पेटी और दूसरी सांई दरबार के पास रखी दान पेटी का ताला तोड़कर चढोत्तरी में आई राशि चोरी कर ली। मंदिर के पुजारी और समिति के पदाधिकारियों के मुताबिक दोनों ही दानपेटियों में करीब 6 से 7 हजार रुपए की रकम रही थी। मंदिर में चोरी की वारदात किसी एक चोर की करतूत नजर नहीं आती। इसमें एक से ज्यादा चोर शामिल होने की संभावना है। ताला तोड़ने लाई गई लोहे की रॉड और अन्य औजार मौके पर मिले, जिसे चोर छोड़कर भागे निकले।

एक साल में तीसरी बार चोरी

लार्डगंज थाना के पीछे कछियाना के प्राचीन शिव कल्याण मंदिर में ये पहली चोरी की वारदात नहीं है। इस मंदिर में एक साल में यह तीसरी बार चोरी की बड़ी वारदात हुई है। इसके पहले भी चोर यहां से धातुओं की बेशकीमती मूर्तियां और हजारों रुपए चोरी कर चुके हैं। मंदिर में बार-बार चोरी की घटना और एक भी चोरी का खुलासा नहीं होने से भक्तों, क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। लोग अब पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर जब पुलिस थाना के आसपास का एरिया ही सुरक्षित नहीं है तो दीगर जगहों पर रात में कैसी गश्त और चौकसी हो रही है।

यह भी पढ़ें: Khandwa Police News: शादीशुदा युवती को थाना प्रभारी ने दिया ऐसा ऑफर कि SP ने सस्पेंड कर दिया

यह भी पढ़ें: Gwalior ATM Loot: ग्वालियर में एटीएम मशीन उखाड़ ले गए चोर, दो दिन पहले ही डाले थे नोट

Tags :
brass idols stolenCrime Newsdonation box money stolenJabalpur newsJabalpur Temple TheftLardganj police stationMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRam Laxman Sita idol thefttheft in Jabalpur templetheft in Kachhyana templeTheft in Shiv Kalyan templeTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article