मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Thana Prabhari: क्या जबलपुर में पिट गये थाना प्रभारी, युवक को बचाने के दौरान प्रदर्शनकारियों का आक्रामक व्यवहार

Jabalpur Thana Prabhari: जबलपुर में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया।
11:09 PM Nov 30, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Thana Prabhari: जबलपुर। जिले में शनिवार की शाम मालवीय चौक पर लार्डगंज थाना प्रभारी प्रदर्शनकारी भीड़ का शिकार हो गए। दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं, अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा एवं स्वामी चिन्मयदास को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रांतीय व्यापी आंदोलन के तहत विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लेने एसडीएम नहीं पहुंचे। इससे आक्रोशित होकर चक्काजाम कर विहिप कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसी बीच जाम में फंसे एक युवक ने अमर्यादित टिप्पणी कर दी। जिससे बजरंगी और विहिप कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी। जहां बीच-बचाव करने पहुंचे लार्डगंज थाना प्रभारी भी प्रदर्शनकारियों की जद में आ गए और भीड़ के आक्रामक व्यवहार का शिकार बन गए।

राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को देना चाह रहे थे ज्ञापन

विगत कुछ समय से बांग्लादेश में हिंदुओं, अल्पसंख्यकों पर हो रहे हिंसक हमले को लेकर हिंदुस्तानियों में खासा आक्रोश है। हिंदूवादी संगठनों के बैनर तले इस हिंसा के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन भी जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने भी प्रांत व्यापी विरोध का ऐलान किया। मालवीय चौक पर बड़ी संख्या में एकजुट हुए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की हिंसा और संत चिन्मयानंद दास की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए जमा हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ बड़ी संख्या में साधु संत भी मालवीय चौक पर एकत्रित हुए। लेकिन, ज्ञापन लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे। इससे भड़के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर नारेबाजी शुरू कर दी।

अमर्यादित टिप्पणी पर युवक को पीटा

पूर्व घोषित आंदोलन और तय कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे। इससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मालवीय चौक पर चक्काजाम कर दिया। चौराहे पर वाहनों का जाम लग गया। जाम में फंसे एक युवक जबरिया चक्काजाम से निकलने की कोशिश की और प्रदर्शनकारियों पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी।

इससे आक्रोशित भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे लार्डगंज थाना प्रभारी हरिकिशन आटनेरे और अन्य पुलिस कर्मचारी पिट रहे युवक को बचाकर पुलिस वाहन में बैठाकर थाने ले जाने लगे। तभी भीड़ और थाना प्रभारी के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। हालांकि, इस मामले में थाना प्रभारी कुछ भी बोलने तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें:

MP Lokayukta News: रिश्वत लेते पकड़े गए खनिज विभाग के बाबू, भ्रष्टाचार के कई मामले आए सामने

MP News: उज्जैन में 13 लाख की सड़क निर्माण को मंजूरी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास लगी आग

CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान- MP और जर्मनी के बीच बढ़ेगा औद्योगिक सहयोग, खुलेंगे नए द्वार

Tags :
Bajrang DalJabalpur newsJabalpur Thana PrabhariLatest NewsLordganj Police StationMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMalviya ChowkMemorandum to the Presidentmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolice Station Incharge BeatingRecision AutnereTrending NewsViral NewsVishwa Hindu Parishadएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article