Jabalpur Train Accident: ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं
Jabalpur Train Accident: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे शन के पास ओवरनाइट एक्सप्रेस-22191 के 2 कोच शनिवार की सुबह पटरी से उतर गये। ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर पहुंचने वाली थी तभी उसका 1 पार्सल और 1 एसी कोच पटरी से उतर गया। घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचीं और उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
प्लेटफॉर्म पर आने से पहले ही बेपटरी हुई ट्रेन
जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन और मुख्य रेलवे स्टेशन के बीच आउंट में शनिवार की सुबह एक बार फिर रेल हादसा (Jabalpur Train Accident)गया। इस बार हादसे का शिकार हुई इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस-22191, जिसके 2 डिब्बे पटरी से उतर गये। हादसे के वक्त ट्रेन में सफर करने वाले मुसाफिरों को जोर का झटका लगा और उन्हें लगा कि ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया, लेकिन ट्रेन मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 में लगने से पहले करीब 150 मीटर पहले ही बेपटरी हो गई। हालाकि हादसे में किसी भी तरह का जानमाल का नुकशन नहीं हुआ है। जबलपुर रेलवे स्टेशन के आउंटर पर जिस जगह ये रेल हादसा हुआ है, वहां पर पहली बार ये घटना नहीं हुई है, बल्कि इससे पहले भी कई बार कई अलग अलग ट्रेन आउंटर के इस हिस्से में हादसे का शिकार होकर पटरी से उतर चुकी है।
ट्रेन धीरे होने की वजह से नहीं हुआ नुकसान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जबलपुर में शनिवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, जिसमें इंजन के पीछे लगा एक पार्सल और एक एसी कोच शामिल है। रेल के डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना मिलने पर पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय सहित अन्य रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के साथ ही बेपटरी हुई ट्रेन को जल्द से जल्द ट्रेक पर लाने रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जिस वजह से किसी को चोट नहीं आई। प्लेटफार्म नजदीक होने के कारण अधिकांश मुसाफिर पैदल स्टेशन तक पहुंच गये, हालाकि जिनके पास लगेज ज्यादा था उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ी।
रेलवे ने दिए जांच के आदेश
पश्चिम मध्य रेल्वे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव के मुताबिक ट्रेन के बेपटरी (Jabalpur Train Accident) होने से अप ट्रैक बाधित हुआ है और इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेन को मदन महल स्टेशन पर रोका गया है। हादसे का शिकार हुई इंदौर जबलपुर ओवरनाईट एक्सप्रेस में 10 से 12 कोच लगे थे। पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने घटना की जॉच के निर्देश दिये है।
यह भी पढ़ें:
Jabalpur News: बेटे की गवाही से हत्यारे पिता को मिली आजीवन कारावास की सजा, जानिए पूरा मामला