Jabalpur Train News: ये सफर जानलेवा है, ट्रेन के पहिए के पास छिपकर युवक ने किया 250 KM लंबा सफर
Jabalpur Train News जबलपुर: अब तक आपने ट्रेन के बाथरूम के अंदर एक से ज्यादा मुसाफिरों के घुस कर सफर करने, बोगी में चादर का झूला बनाकर या बोगियों के बीच कपलीन में बैठकर, बिना इलेक्ट्रिक ट्रेन की बोगियों की छत पर बैठकर सफर करने के किस्से सुने और देखे होंगे। लेकिन, क्या कभी बोगी के नीचे, ट्रेन के पहियों के पास ट्रॉली में छिपकर सफर करने की बात सुनी या देखी है, शायद आपका भी जवाब न ही होगा। लेकिन, जबलपुर में एक ऐसा रेल यात्री भी आरपीएफ ने पकड़ा है, जिसने बगैर टिकट यात्रा की धुन में जान को खतरे में डालकर 250 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर लिया।
ट्रेन के पहिए के पास छिपकर 250 KM लंबा सफर
यह सुनने में भले ही नामुमकिन लग सकता है, लेकिन 100 फीसदी सच है। जबलपुर रेलवे स्टेशन (Man Travelled Hiding Under Train) के इटारसी एंड में दानापुर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म करते समय रोलिंग परीक्षण के दौरान कैरिज एंड वैगन विभाग (एस एंड डब्ल्यू) के कर्मचारियों ने जब देखा तो वे दंग रह गये और ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकते ही ट्रॉली में घुसे व्यक्ति को बाहर निकाला गया।
बिना टिकट ट्रेन में जोखिम भरा सफर
दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन जब जबलपुर स्टेशन के इटारसी एंड पर पहुंची तो आउटर पर ट्रेन की रोलिंग परीक्षण के लिए बैठे कर्मचारी बारी-बारी से सामने से गुजर रहे कोचों के अंडर गियर का परीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन का एस- 4 कोच सामने से गुजरा तो कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारी की नजर बोगी के नीचे लगी ट्रॉली पर पड़ी। कर्मचारी ने देखा कि एक व्यक्ति ट्रॉली में लेटा हुआ है। ट्रेन के रुकते ही कर्मचारी एस- 4 कोच के पास पहुंचे और ट्रॉली में घुसे हुए व्यक्ति को किसी तरह से डांट कर बाहर निकाला।
किराया नहीं होने पर ट्रेन कि नीचे छिपकर किया सफर
इस दृश्य को जिस किसी ने भी देखा वह दंग रह गया। ट्रॉली में बैठकर इटारसी से जबलपुर तक 250 KM करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसके पास ट्रेन का किराया नहीं था। वह इटारसी में जब ट्रेन आउटर पर खड़ी तब ट्राली में घुस गया और फिर उसके अंदर घुसकर जबलपुर तक आया है।
जांच में जुटी आरपीएफ पुलिस
फिलहाल, कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने युवक को बाहर निकालकर आरपीएफ पुलिस को सौंप दिया है। रेल कर्मचारियों ने इसे अपनी जान को जोखिम में डालने वाला कदम बताया। वहीं, इस घटना से रेलवे प्रबंधन में भी चिंता बढ़ा दी है। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के अनुसार जांच आरपीएफ पुलिस को सौंपी गई है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के खतरनाक कदम जानलेवा साबित हो सकते हैं। बहरहाल, युवक द्वारा उठाए गए खतरनाक कदम रेल सुरक्षा उपायों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।
ये भी पढ़ें: Bhopal Saurabh Sharma: आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अपराध बहुत गंभीर
ये भी पढ़ें: Narmadapuram News: कैंसर पीड़ित ने कर ली आत्महत्या, जिंदा जलते व्यक्ति को देख सहम उठे लोग