मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Wheat Purchase Scam: जबलपुर गेहूं खरीदी में 40 लाख का फर्जीवाड़ा, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

Jabalpur Wheat Purchase Scam जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर के इंद्राना रोड मझौली स्थित जगदीश वेयर हाउस में गेहूं खरीदी में भारी अनियमितता पाए जाने पर हड़कंप मच गया है। कलेक्टर के आदेश पर मालिक सहित 7 लोगों के खिलाफ...
04:58 PM Jun 27, 2024 IST | Amit Jha

Jabalpur Wheat Purchase Scam जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर के इंद्राना रोड मझौली स्थित जगदीश वेयर हाउस में गेहूं खरीदी में भारी अनियमितता पाए जाने पर हड़कंप मच गया है। कलेक्टर के आदेश पर मालिक सहित 7 लोगों के खिलाफ 40 लाख रुपए से ज्यादा की गड़बड़ी का मामला उजागर होने पर एफआईआर दर्ज की गई है।

गेहूं खरीदी में भारी अनियमितता

गेहूं खरीदी में की गई अनियमितता (Wheat procurement) और नॉन एफएक्यू गेहूं भंडारित करने पर कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक सिद्धार्थ राय की शिकायत पर मझौली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल रबी उपार्जन सीजन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्र जय दुर्गा स्व सहायता समूह ग्राम जमुनिया केंद्र क्रमांक 1 के लिए जगदीश वेयर हाउस को खरीदी केंद्र बनाया गया था। इस पर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर एसडीएम सिहोरा और जिला आपूर्ति नियंत्रक की जांच टीम ने वेयर हाउस में स्टोर गेहूं की जांच की।

जगदीश वेयर हाउस की जांच में 3834 बोरियों में भर कर स्टोर किए गए गेहूं को अमानक पाया गया। रिकॉर्ड के मुताबिक ई-उपार्जन पोर्टल में प्रदर्शित खरदी मात्रा के अनुसार वेयर हाउस में 73 हजार 943 बोरियां प्रति 50 किलो की होनी चाहिए। जांच करने पर स्टैक में 70577 बोरियां 50 किलो के हिसाब से 35288.50 क्विंटल गेहूं कम पाया गया। इस तरह स्टैक में 1683 क्विंटल गेहूं कम मिला, जिसका समर्थन मूल्य के आधार पर 40 लाख 39 हजार 200 रुपए वैल्युवेशन आंका गया।

गेहूं खरीदी में फर्जीवाड़े पर 7 के खिलाफ मामला दर्ज

जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इसे गंभीर मामला करार दिया। वहीं, कलेक्टर के आदेश पर खरीदी प्रभारी प्रकाश चंद्र कुशवाहा, वेयर हाउस मालिक दुर्गा विश्वकर्मा, वेयर हाउस किराए पर लेने वाले केशव राय और अखिलेश राय, गोदाम प्रभारी संदीप राजपूत, मार्कफेड के सर्वेयर गणपत पटेल के खिलाफ मझौली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इसमें अनीता लोधी, प्रकाशचंद्र कुशवाहा, दुर्गा विश्वकर्मा, केशव राय, अखिलेश राय, संदीप राजपूत, गनपत पटेल पर धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Attack on SDM in Rajgarh: खनन माफियाओं का आतंक, अवैध खनन रोकने गई एसडीएम की टीम पर जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: बेटे की गवाही से हत्यारे पिता को मिली आजीवन कारावास की सजा, जानिए पूरा मामला

 

Tags :
JabalpurJabalpur DMJabalpur Latest NewsJabalpur Wheat Purchase ScamJagdish WarehouseMP Latest NewsMP newsWheat Farming in MPWheat procurementWheat Purchageगेहूंगेहूं खरीदी में फर्जीवाड़ाजबलपुर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article