Jageshwar Nath Dham: जागेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारियां हुई शुरू, भगवान को चढ़ाई हल्दी

Jageshwar Nath Dham: दमोह। जिले के बांदकपुर स्थित जागेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। आज सोमवार को भगवान शिव को हल्दी चढ़ाने की परंपरा के साथ महाशिवरात्रि के भव्य आयोजन की शुरुआत हो चुकी है। 26...
jageshwar nath dham  जागेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारियां हुई शुरू  भगवान को चढ़ाई हल्दी

Jageshwar Nath Dham: दमोह। जिले के बांदकपुर स्थित जागेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। आज सोमवार को भगवान शिव को हल्दी चढ़ाने की परंपरा के साथ महाशिवरात्रि के भव्य आयोजन की शुरुआत हो चुकी है। 26 फरवरी को भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह का दिव्य आयोजन होगा। इसके साथ ही तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी बांदकपुर में किया जा रहा है।

बांदकपुर में शिवरात्रि की तैयारी

इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर कमेटी के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने मंदिर कमेटी के साथ बैठक की है। एडीएम मीना मसराम ने बताया कि भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

Jageshwar Nath Dham

गर्भगृह में नहीं जाएंगे भक्त

इस बार महाशिवरात्रि पर किसी भी भक्त को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी भक्त बाहर से ही भगवान के दर्शन कर सकेंगे। बैठक में यह निर्णय बसंत पंचमी के दौरान हुई घटना के बाद लिया गया। जब भीड़ में भगदड़ से तीन महिलाएं घायल हो गई थीं। प्रशासन चाहता है कि इस बार सब कुछ सुचारू रूप से हो। मंदिर प्रशासन और पुलिस की पूरी कोशिश है कि भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। सभी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

(दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Rewa Love Jihad: हिंदू लड़की संग कोर्ट मैरिज करने आए मुस्लिम युवक की वकीलों ने की पिटाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

Rewa City News: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा, रीवा बॉर्डर पर की कड़ी व्यवस्था

Tags :

.