Jageshwar Nath Dham: जागेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारियां हुई शुरू, भगवान को चढ़ाई हल्दी
Jageshwar Nath Dham: दमोह। जिले के बांदकपुर स्थित जागेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। आज सोमवार को भगवान शिव को हल्दी चढ़ाने की परंपरा के साथ महाशिवरात्रि के भव्य आयोजन की शुरुआत हो चुकी है। 26 फरवरी को भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह का दिव्य आयोजन होगा। इसके साथ ही तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी बांदकपुर में किया जा रहा है।
बांदकपुर में शिवरात्रि की तैयारी
इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर कमेटी के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने मंदिर कमेटी के साथ बैठक की है। एडीएम मीना मसराम ने बताया कि भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
गर्भगृह में नहीं जाएंगे भक्त
इस बार महाशिवरात्रि पर किसी भी भक्त को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी भक्त बाहर से ही भगवान के दर्शन कर सकेंगे। बैठक में यह निर्णय बसंत पंचमी के दौरान हुई घटना के बाद लिया गया। जब भीड़ में भगदड़ से तीन महिलाएं घायल हो गई थीं। प्रशासन चाहता है कि इस बार सब कुछ सुचारू रूप से हो। मंदिर प्रशासन और पुलिस की पूरी कोशिश है कि भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। सभी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
(दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: