मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jain Muni Chhatarpur: जैन मुनि के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, सड़कों पर उतरा जैन समाज

Jain Muni Chhatarpur: छतरपुर। जिले के घुवारा नगर में चतुर्मास के अवसर पर पधारे जैन मुनि विशांत सागर जी महाराज के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस वारदात के बाद से ही मुनि श्री अपने संतों के साथ...
07:01 PM Oct 12, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Jain Muni Chhatarpur: छतरपुर। जिले के घुवारा नगर में चतुर्मास के अवसर पर पधारे जैन मुनि विशांत सागर जी महाराज के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस वारदात के बाद से ही मुनि श्री अपने संतों के साथ नगर के मुख्य बाजार में अनशन पर बैठ गए। जैसे ही इस खबर की जानकारी जैन समाज को लगी वैसे ही लोगों का हुजूम समाज के लोगों ने उपथाना परिसर में जाकर आरोपियों के खिलाफ एक्शन की मांग करते हुए आवेदन दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

समाज ने की यह मांग

बता दें कि घटना के बाद से ही जैन समाज में काफी आक्रोश बना हुआ है। लोगों का कहना है कि मुनि श्री के साथ मारपीट जैसी घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता। घटना के बाद से ही शहर में तनाव का माहौल है, जिस पर पुलिस नजर बनाए हुए है। समाज के लोग मुनि जी के साथ अनशन पर बैठ गए और समाधान पर चर्चा हो रही है। लोग मुनि को हवा करते हुए नजर आए। मुनि के साथ लोगों ने बीच सड़क पर बैठकर अपना विरोध जताया और पुलिस को भी जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कहा।

एसपी ने दिया आश्वासन

वहीं, इस मामले पर एसपी आगम जैन का कहना है कि जैन मुनि के साथ जो धक्का-मुक्की की गई, उसे लेकर समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ आवेदन दिया। मामला दर्ज किया और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:

Jitu Patwari Press Conference: मोदी सरकार और मोहन सरकार पर जीतू पटवारी का बड़ा हमला, कहा – देश में नशा करने वाले बना दिए

MP Congress News: कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय विशाल उपवास कार्यक्रम 19 अक्टूबर को, राजधानी में जुटेंगे दिग्गज नेता

Tags :
ChaturmasChhatarpur NewsChhatarpur PoliceChhatarpur SamacharCrime NewsHindi NewsJain Muni Vishant SagarMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Policeएमपी न्यूज़एमपी पुलिसएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़क्राइम न्यूजचातुर्मासछतरपुर न्यूजछतरपुर समाचारजैन मुनि विशांत सागरमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजहिंदी न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article