Jal Jeevan Mission: बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे गांवों के लोग, सरकारी योजना में नल तो लगा लेकिन नहीं आया पानी

इस पंचायत के गांव गौहानी, गुलवार गुजारा, गोविंदपुर में लगभग 2250 की जनसंख्या है। इतनी बड़ी आबादी के लिए पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए 60 हैंडपंप हैं और उस पर जेजेएम का काम भी हो चुका है।
jal jeevan mission  बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे गांवों के लोग  सरकारी योजना में नल तो लगा लेकिन नहीं आया पानी

Jal Jeevan Mission: मैहर। मैहर में जल जीवन मिशन (जेजेएम) का जब आगाज हुआ, तब नारा दिया गया 'नल जल से वंचित नहीं रहेगा अब कोई घर परिवार, जल जीवन मिशन पहुंचाएगा नल से जल सबके द्वार'। सरकार के इस नारे के उलट जमीनी हकीकत यही है कि तमाम पंचायतों में स्ट्रक्चर बनाने के बाद भी मिशन फेल साबित हो रहा है। तमाम जगहों पर टंकी की प्यास नहीं बुझा पा रही है, ऐसे में घरों तक पानी पहुंचाने की बात बेमानी लग रही है। हैंडपंपों में अब भी लोगों की कतार लगी हुई है और घर के बाहर लगाए गए पंप केवल मवेशियों के बांधने के काम आ रहे हैं।

करोड़ों की लागत से बनाई इकाईयां हुई खराब, केवल 20 हैंडपंप से होती है पानी की सप्लाई

मैहर जिले के रामनगर ब्लॉक की तमाम ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत इकाई की स्थापना की गई। करोड़ों रुपए खर्च कर स्थापित की गई इकाइयों ग्रामीणों के लिए निर्थक साबित हो रही हैं। कहीं पर बोर फेल होने से इकाई बेकार पड़ी है तो कहीं बिजली की परेशानी के चलते योजना फ्लाप है। इसके अलावा कुछ पंचायतों में घटिया निर्माण ने लोगों के पेयजल की राह रोक रखी है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत हटवा में कुल 42 हैंडपंप हैं। यह पंचायत जल जीवन मिशन के लिए चयनित है। ऐसे में नए हैंडपंप खोदने पर पावंदी लगी हुई है। पुराने हैंडपंप बंद पड़े हैं। अभी सिर्फ 20 हैंडपंप ही चालू हालत में है। 22 हैंडपंप बंद हैं।

Jal Jeevan Mission reality

3200 की आबादी के लिए नहीं पानी की व्यवस्था

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत से जुड़े नारायणपुर, हटवा, मझगवां को मिलाकर करीब 3250 लोग निवास करते हैं। इनकी पूरी पेयजल व्यवस्था हैंडपंप और प्राइवेट बोर पर ही निर्भर है। कहीं पर भी पानी की सप्लाई नहीं है। घरों के बाहर बने स्ट्रक्चर मात्र मवेशियों के बांधने में ही काम आ रहे हैं। रामनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत गोविंदपुर में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) का काम हो चुका है। इस पंचायत के गांव गौहानी, गुलवार गुजारा, गोविंदपुर में लगभग 2250 की जनसंख्या है। इतनी बड़ी आबादी के लिए पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए 60 हैंडपंप हैं और उस पर जेजेएम का काम भी हो चुका है। इसके बाद भी लोगों को पानी लेने के लिए पांच से छह किलो मीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। सुबह से ही लोगों की कतार हैंडपंप में लग जाती है।

jal Jeevan Mission News in Hindi

एसडीएम आरती सिंह ने दी यह जानकारी

रामनगर एसडीएम आरती सिंह ने बताया कि इस तरह की समस्याएं लेकर लोग लगातार मेरे पास पहुंच रहे हैं और नल से पानी (Jal Jeevan Mission) नहीं आने की वजह से काफी हद तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में हमने विभाग के जिम्मेदारों को इस विषय से अवगत कराया है जल्द ही इस पूरे मामले को ठीक किया जाएगा।

(मैहर से पुष्पेन्द्र सिंह की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Teacher News: रिटायर्ड बुजुर्ग शिक्षक की पीड़ा, कलेक्टर से सीएम तक किया आवेदन, फिर भी नहीं मिली मदद

MP Mini Brazil: विदेशी पॉडकास्ट में पीएम ने किया एमपी के मिनी ब्राजील का जिक्र, चर्चा में आया यह गांव

MP CM Rajgarh Visit: सीएम के दौरे के दौरान जिला अस्पताल में बुजुर्ग की मौत, महिला परिजन ने किया हंगामा

Tags :

.