Janmashtami 2024: जन्माष्टमी को लेकर सरकार ने जारी किए विशेष आदेश तो नाराज कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के पर्व को लेकर मोहन यादव सरकार द्वारा जारी आदेशों को लेकर विपक्ष ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य आरिफ मसूद ने कहा कि यह देश...
janmashtami 2024  जन्माष्टमी को लेकर सरकार ने जारी किए विशेष आदेश तो नाराज कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के पर्व को लेकर मोहन यादव सरकार द्वारा जारी आदेशों को लेकर विपक्ष ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य आरिफ मसूद ने कहा कि यह देश गोडसे की विचारधारा से नहीं बल्कि संविधान से चलेगा। यदि सरकार हिंदू धर्म के त्योहारों को प्रमुखता दी जा रही है तो मुस्लिम त्योहारों को भी स्कूलों में मनाया जाना चाहिए।

पूछा, जन्माष्टमी मना सकते हैं तो ईद क्यों नहीं?

कांग्रेस विधायक ने पूछा कि जन्माष्टमी पर जब स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है तो जन्माष्ट्मी (Janmashtami 2024) के आयोजन स्कूलों में कराने का क्या अर्थ है? राज्य सरकार एक तरफ मदरसों पर कुछ कहती है औऱ दूसरी तरफ स्कूलों में जन्माष्टमी का पर्व मनाए जाने का सरकारी आदेश भी देती है। ये दोहरा चरित्र है जो यहां नहीं चल सकता।

यह कहा था सीएम डॉ. मोहन यादव ने

राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनमें कहा गया है कि जन्माष्टमी का पर्व शासकीय रूप में मनाया जाएगा और सभी शैक्षणिक संस्थानों में इस पर्व से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी श्रीकृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई एवं पूजा-पाठ को लेकर भी जरूरी आदेश दिए हैं। सीएम के इन्हीं आदेशों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है।

भाजपा विधायक ने दिया जवाब

राज्य के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने आरिफ मसूद के आरोपों पर पलटवार करते हुए पूछा कि कांग्रेस को हिंदू त्योहारों से क्यों आपत्ति है? तुष्टीकरण करते हुए कांग्रेस जनभावनाओं को भी भूल जाती है। जब स्कूलों में सभी त्योहार मनाए जाते हैं तो जन्माष्टमी और ईद भी मनाए जाएंगे। इसे कांग्रेस की हठधर्मिता बताते हुए जन्माष्टमी पर दिए गए विशेष दिशा-निर्देशों के लिए सीएम को धन्यवाद भी दिया।

यह भी पढ़ें:

MP Janmashtami Holiday: जन्माष्टमी को लेकर CM मोहन यादव ने जारी किए विशेष आदेश, मंदिरों में ऐसे मनेगा पर्व

Janmashtami 2024: कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी? नोट कर लीजिये सही तारीख और पूजा मुहूर्त

Krishna Janmashtami 2024 : भागवत गीता के इन श्लोक के जाप करने से बदल जाएगी आपकी जिंदगी

Tags :

.