Jewelry Stolen At Wedding: शादी के माहौल में रंग में पड़ा भंग, बिन बुलाए पहुंची दो महिलाओं ने जेवरातों से भरा बैग किया पार, पढ़ें पूरी खबर
Jewelry Stolen At Wedding: ग्वालियर। अक्सर आपने सुना होगा कि लोग दूसरे की शादी में खाना खाने के इरादे से चले जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो बनाने के चक्कर में। इसी बीच एक शादी समारोह में उस समय रंग में भंग पड़ गया जब इस वैवाहिक कार्यक्रम में बिन बुलाए दो महिलाएं पहुंची। उन्होंने बुजुर्ग के हाथ से सोने-चांदी के जेवरातों वाले बैग को चोरी कर लिया। वहीं, गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों महिलाएं साफ भागती हुई दिखाई दे रही हैं। फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
गार्डन से हुई चोरी
दतिया जिले की थरेट में रहने वाले उत्तम सिंह धाकड़ अपनी बेटी की शादी के लिए ग्वालियर आए थे। यह ग्वालियर थाना क्षेत्र के राधा कृष्ण मैरिज गार्डन में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। बारात गार्डन में पहुंची तो बारात के साथ ही दो अज्ञात महिलाएं भी बारातियों में मेहमान बनकर शादी में शामिल हो गईं। इसी बीच परिवार के लोग वरमाला और डांस के साथ फोटो खींचने में व्यस्त हो गए। इसी का फायदा उठाकर उक्त महिलाओं ने बैग पकड़े खड़े बुजुर्गों को अपना टारगेट बना दिया। अज्ञात महिला बुजुर्ग के पास पहुंची और उन्होंने बैग को काटकर उसमें रखा छोटा बैग चोरी कर लिया।
सीसीटीवी में वारदात कैद
इसके बाद उन बैग को कपड़ों में छुपा कर दोनों महिलाएं फुर्ती के साथ मैरिज गार्डन से फरार हुईं। वहीं, गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो अज्ञात महिलाएं गार्डन से भागती हुई साफ नजर आ रही हैं। फरियादी के मुताबिक बैग में करीब 15 तोले सोने की जेवरात थे, जो शादी में दुल्हन की चढ़ावे के लिए लाए थे। इसकी कीमत लाखों में बताई गई। पुलिस का कहना है इस मामले में जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जाएगी। फिलहाल, पुलिस ने उत्तम सिंह यादव की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: MP से चार घंटे में देश के हर कोने में पहुंच सकता है माल, निवेशकों को बता रही मोहन सरकार