Jewelry Theft Vidisha: एकादशी के मौके पर खाटू श्याम मंदिर में महिलाओं के गले से जेवर चोरी, महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल
Jewelry Theft Vidisha: विदिशा। आज एकादशी के दिन खाटू श्याम मंदिर में सात महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी होने की घटना सामने आई। जहां आज महिलाएं खाटू श्याम मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए सुबह 12:00 के लगभग पहुंची थी। कुछ महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी होने का मामला सामने आया तो जानकारी के अनुसार सात महिलाओं में से तीन महिलाओं के जेवरात आसपास पड़े हुए मिले। इससे यह प्रतीत होता है कि गले से जेवरात तोड़ने में तो सफल हो गए थे लेकिन वे वहीं गिर गए।
महिलाओं के गले से जेवर चोरी
चार महिलाएं ऐसी हैं जिनके मंगलसूत्र और सोने की चेन अभी तक नहीं मिली। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई तो वहीं मौके पर सिविल लाइन थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह का कहना है कि खाटू श्याम मंदिर से चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी। सिविल लाइन थाना प्रभारी को मौके पर भेजा गया है जो वैधानिक कार्रवाई होगी। शिवाजी नगर में रहने वाली बूढ़ी मां ने रोते हुए बताया कि आज एकादशी के दिन खाटू श्याम मंदिर में काफी भीड़ थी। मौका देखकर पता नहीं उनका मंगलसूत्र किसने चोरी कर लिया?
आस्था के मंदिर में घिनौना काम
मंदिर पहुंचने वाली वर्षा विश्वकर्मा का कहना है कि उनके मंगलसूत्र का पेंडल किसी ने चोरी कर लिया। बुजुर्ग महिला उमा बाई का कहना है कि उनकी माला गुम हो गई है।
यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मंदिर प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना चाहिए। सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ानी चाहिए और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती को भी बढ़ाया जाना चाहिए। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं को भी अपने कीमती सामानों की सुरक्षा के प्रति अधिक सतर्क रहना चाहिए।
(विदिशा से राहुल चिढ़ार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Delhi Chunav 2025: "15 करोड़ रुपये के ऑफर" का हंगामा, ACB ने केजरीवाल को नोटिस भेज पूछे 5 सवाल