Betul Crime: जेएच कॉलेज में प्रोफेसर पर दिनदहाड़े चाकू से जानलेवा हमला, सुरक्षित व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
Betul Crime: बैतूल। बैतूल के सबसे बड़े जेएच कॉलेज में एक युवक और उसके साथियों ने प्रोफेसर पर दिनदहाड़े चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। इस घटना से कॉलेज के विद्यार्थियों में दहशत फैल गई। आरोपी हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में प्रोफेसर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया, हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक संस्कृत विषय पढ़ाने वाले प्रोफेसर नीरज धाकड़ अपने डिपार्टमेंट में काम कर रहे थे, तभी अन्नू ठाकुर नाम का युवक और उसके साथी आए और प्रोफेसर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें लहू लुहान कर दिया।
प्रोफेसर की आंखों में झोंकी मिर्च
बचाने आए अन्य प्रोफेसर के आंखों में मिर्ची झोंककर बदमाश फरार हो गए। इस घटना से पूरे कॉलेज में दहशत बनी हुई है। विद्यार्थी भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। जेएच कॉलेज में इस तरह की कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी गोली चालन से लेकर मारपीट तक की घटनाएं सामने आ चुकी है। कॉलेज में बढ़ती वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। कॉलेज प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी अब सवाल खड़े होने लगे है।
आखिरकार कैसे प्रवेश हो गए हथियारबंद बदमाश?
कॉलेज में सुरक्षा की दृष्टि से गार्डो को तैनात किया है। पूरे कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे है। इसके बावजूद भी सुरक्षा को सेंध लगाते हुए हथियार लेकर बदमाश कॉलेज के भीतर प्रवेश कर गए और प्रोफेसर पर जानलेवा हमला कर दिया। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे है। सुरक्षाकर्मी भी बिना रोक टोक के किसी को भी कॉलेज में प्रवेश करने दे रहे है। नतीजा यह है कि इस तरह की वारदातें होते रहती है।