Jitu Patwari Controversy: धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी को जीतू पटवारी ने बताया गलत, सरकार पर अवैध शराब को बढ़ावा देने का भी लगाया आरोप

जीतू पटवारी ने 2025-26 के लिए लागू नई शराब नीति के अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी योजना की भी आलोचना की।
jitu patwari controversy  धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी को जीतू पटवारी ने बताया गलत  सरकार पर अवैध शराब को बढ़ावा देने का भी लगाया आरोप

Jitu Patwari Controversy: धार। मध्य प्रदेश के महू में 27 जनवरी को होने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओ से अपील करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर कड़ा हमला बोला है। इसी दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी को कैंसर बीमारी की तरह बताया। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक क्षेत्रों में की गई शराबबंदी पर भी आपत्तिजनक बयान दे दिया। उनके इस बयान पर अब हंगामा मच गया है। जहां कांग्रेस नेता उनके खिलाफ हो रहे हैं वही भाजपा भी उनके बयान की आड़ लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो रही है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह दी बड़ी बात

दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari Controversy) आज धार जिले के धरमपुरी में आए हुए हैं। वे यहां पर 27 जनवरी को महू में होने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करने के लिए पहुंचे थे। सबसे पहले उन्होंने बाइक पर सवार होकर बाइक रैली के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की और एक निजी गार्डन में बैठक का आयोजन किया। बैठक में बोलते हुए उन्होंने 27 जनवरी को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में महू मे होने वाले कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आह्वान भी किया। कार्यकर्ताओं को दिए गए अपने संबोधन में ही जीतू पटवारी ने कांग्रेस पार्टी में बढ़ती गुटबाजी को कैंसर की तरह घातक बीमारी भी बता दिया। जिस पर हंगामा मच गया है।

धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी को बताया गलत

इस दौरान जीतू पटवारी ने भाजपा पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के हर विभाग की एक डायरी है जिसमें भाजपा का नाम है। यदि नरेंद्र मोदी सरकार उन डायरियों की निष्पक्ष जांच कराएं तो भाजपा सरकार का आधे से ज्यादा मंत्रिमंडल जेल की सलाखों के पीछे होगा। वही 2025-26 के लिए लागू नई शराब नीति के अंतर्गत धार्मिक क्षेत्र में शराबबंदी की योजना की भी आलोचना की। पटवारी (Jitu Patwari Controversy) ने कहा कि धार्मिक क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शराबबंदी करके वैध शराब बंद करने वाले हैं और अवैध शराब खुद बेचेंगे एवं व्यापार व्यवसाय भी उनके लोग करेंगे जिसमें सरकार उनकी मदद करेंगी।

(धार से आनंद अग्निहोत्री की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी के बयान पर मचा बवाल, सीएम सहित अन्य भाजपा नेताओं ने बताया देश पर हमला

Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी का विवादास्पद बयान, कहा-“भारत से है हमारी लड़ाई”

MP Congress News: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के जीतू पटवारी को लेकर बदले सुर, पहले जताई नाराजगी अब दे रहे सफाई

Tags :

.