Jitu Patwari Controversy: जीतू पटवारी के समर्थक ने नशे में की फायरिंग और मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
Jitu Patwari Controversy: इंदौर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उनके एक समर्थक द्वारा की गई गैरजिम्मेदाराना हरकत के कारण लोग पटवारी से नाराज हैं। उनके एक प्रतिनिधि एवं समर्थक ने नशे की हालत में अपनी ही कॉलोनी में एक के बाद एक कई फायर किए। इस कारण कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया। इस पूरी घटना का किसी नागरिक ने वीडियो (Jitu Patwari Controversy Video) बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
प्रमोद रघुवंशी ने किए नशे की हालत में हवाई फायर, पड़ोसियों में हुई दहशत
अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह मामला इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जीतू पटवारी के प्रतिनिधि प्रमोद रघुवंशी ने नशे की हालत में अपनी ही कॉलोनी सिल्वर स्पिंग में तकरीबन तीन से चार हवाई फायर किए। इसकी वजह से कॉलोनी में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
फायरिंग के दौरान वहीं पर रहने वाले एक व्यक्ति ने प्रमोद रघुवंशी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह प्रमोद रघुवंशी अपने अन्य साथियों के साथ एक के बाद एक फायर कर रहे हैं। फिलहाल यह देखने वाली बात है कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस पूरे मामले में आगे किस तरह का एक्शन लेती है।
कॉलोनी के गार्ड को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
बात केवल फायरिंग तक ही थी वरन वहां रहने वाले लोगों के अनुसार कॉलोनी के गार्ड को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इस पूरी घटना के कारण कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया। जब इस घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने लगा तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी इस संबंध में कांग्रेस या प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari Controversy) की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
MP Lahsun Mandi Bhav: लहसुन बना रॉकेट, महंगे भाव के चलते आम आदमी की थाली से हुआ गायब