Jitu Patwari Delhi Visit: जीतू पटवारी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना, पार्टी को मजबूत करने के लिए लेंगे मीटिंग में हिस्सा

Jitu Patwari Delhi Visit: भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए आज सुबह 10.30 बजे दिल्ली में देश के सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक आयोजित की है। इस बैठक में शामिल होने के लिए मध्य...
jitu patwari delhi visit  जीतू पटवारी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना  पार्टी को मजबूत करने के लिए लेंगे मीटिंग में हिस्सा

Jitu Patwari Delhi Visit: भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए आज सुबह 10.30 बजे दिल्ली में देश के सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक आयोजित की है। इस बैठक में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari Delhi Visit) भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। वह दिल्ली में दो दिन रुकेंगे तथा मीटिंग में भाग लेंगे। मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेशों में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए रणनीति पर बातचीत की जाएगी।

2 दिन के दिल्ली दौरे पर पटवारी

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का यह दौरा दो दिवसीय रहेगा। आज यानि 13 अगस्त को वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर होनी है। आज रात्रि विश्राम भी वह दिल्ली में ही करेंगे। इसके बाद 14 अगस्त को शाम तक जीतू पटवारी भोपाल लौट आएंगे। वह 15 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सुबह 8:30 बजे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा वंदन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

प्रदेश की कार्यकारिणी को लेकर भी मिल सकता है अल्टीमेटम

दरअसल, जीतू पटवारी को पीसीसी अध्यक्ष बने करीब 7 महीने हो गए हैं लेकिन नई कार्यकारिणी का गठन नहीं किया गया है। हाल ही में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस बात को लेकर निशाना भी साधा था कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में हजारों अध्यक्ष, हजारों उपाध्यक्ष और हजारों सचिव है। ऐसे में दिल्ली में होने वाली बैठक में यह मुमकिन है कि जीतू पटवारी को अल्टीमेटम मिल सकता है कि वे जल्द से जल्द प्रदेश कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन करें।

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली थी पार्टी को करारी हार

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में इस समय कांग्रेस के हालात बहुत खराब है। हाल ही हुए लोकसभा चुनावों में भी भाजपा ने कांग्रेस को बुरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया था। इससे पहले हुए विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पार्टी में नई जान फूंकने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व गहनता से प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

MP Drone Didi: 15 अगस्त कार्यक्रम के लिए MP की इन ड्रोन दीदी को दिल्ली से विशेष बुलावा, समाज में मिली पहचान

MP-महाराष्ट्र की मुख्य सचिव के बीच जल बंटवारे को लेकर बड़ी बैठक, क्या सुलझेंगे विवादास्पद मुद्दे?

MP Weather Update: MP में मौसम ने लिया यू टर्न, प्रदेश में इस दिन तक नहीं होगी आफत की बारिश!

Tags :

.