Jitu Patwari Dewas: जीतू पटवारी का कन्नौद टीआई पर फूटा गुस्सा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Jitu Patwari Dewas: देवास। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का एक विडियो जमकर वायरल हो रहा है। यहां वे कन्नौद के थाना प्रभारी तहजीब काजी को जमकर फटकार लगा रहे हैं और उनके खिलाफ धरना देने की बात कह रहे हैं। दरअसल, पूरा मामला देवास जिले कन्नौद थाने के कुसमानिया का है। यहां दो पक्षों में किसी मामले को लेकर विवाद हो गया था। इसको लेकर एक शख्स अपनी फरियाद लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के पास पहुंचा था।
इस दौरान उसने पटवारी को बताया कि कन्नौद थाने में हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। मारपीट करने वाले आरोपियों को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। इतना सुनते ही जीतू पटवारी ने देवास एसपी पुनीत गेहलोद को फोन लगाकर कन्नौद थाना प्रभारी की शिकायत की और पूरे मामले से अवगत करवाया।
टीआई पर जमकर बरसे पटवारी
इसके बाद तुरंत ही कन्नौद के टीआई तहजीब काजी को फोन लगाया और उनकी जमकर क्लास लगा दी। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर शख्त लहजे में पटवारी ने टीआई काजी को कहा की क्यों काजी जी न्याय करो नहीं तो थाना बदल लो। पहले भी आपकी शिकायत की गई थी और आज भी शिकायत की गई है। अगर आपके व्यवहार में सुधार नहीं आया तो में आपके खिलाफ धरना देने आ जाऊंगा।
यह है पूरा मामला
देवास जिले के कुसमानिया में बीते दिनों दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। इसमें एक पक्ष में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से पूरे मामले को लेकर शिकायत भी की। जब जीतू पटवारी देवास जिले के कन्नौद पहुंचे तो उन्होंने पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी से चर्चा की ओर उचित कार्रवाई की बात भी कही। पुलिस की कार्रवाई से जीतू पटवारी नाराज भी दिखे और फोन पर चर्चा कर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। जीतू पटवारी का ऑडियो और बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें जीतू पटवारी थाना प्रभारी तहजीब काजी को फोन पर फटकार लगाते हुए धरने की बात देते हुए नजर आ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि यदि आप न्याय नहीं कर सकते हैं तो आप थाना बदल लीजिए।
(देवास से अमित शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: