Jitu Patwari In Budhni: दौरे के दौरान दिव्यांग ने जीतू पटवारी से लगाई मदद की गुहार, बूढ़ी अम्मा की बातों से पटवारी ने सीएम से की यह मांग

Jitu Patwari In Budhni: बुधनी। चुनाव प्रचार दौरे पर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ग्राम पंचायत पथरौटा के ग्राम चारुवा में नुक्कड़ सभा में पहुंचे और समस्याएं सुनीं।
jitu patwari in budhni  दौरे के दौरान दिव्यांग ने जीतू पटवारी से लगाई मदद की गुहार  बूढ़ी अम्मा की बातों से पटवारी ने सीएम से की यह मांग

Jitu Patwari In Budhni: बुधनी। आज बुदनी विधानसभा के एक दर्जन से अधिक गांवों के चुनाव प्रचार दौरे पर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ग्राम पंचायत पथरौटा के ग्राम चारुवा में नुक्कड़ सभा में पहुंचे। जीतू पटवारी जब ग्रामीणों को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए बोल रहे थे, तभी एक विकलांग ग्रामीण आया और जीतू पटवारी से गुहार लगाने लगा कि में अपाहिज हूं। मेरी मां को खत्म हुए 6 महीने हो गाए। राशन कार्ड में मां की पर्ची में मेरा नाम था। मां की मौत के तुरंत बाद ही ग्राम पंचायत ओर उचित मूल्य की दुकान से मेरा नाम काट दिया गया। 6 महीने से दर-दर भटक रह हूं।

पटवारी ने सचिव नगर को फोन लगवाया

जीतू पटवारी ने मौके पर ही विकलांग व्यक्ति की समस्या को निपटाने के लिए पंचायत सचिव नगर को फोन लगवाया। फोन पर बात की तो सचिव घूमते हुए नजर आया। पटवारी बोले गरीबों का काम करो नहीं तो प्रदेश में कांग्रेस भी मजबूत हो रही है। ग्रामीणों से मिलने के बाद जब पटवारी अपनी गाड़ी में बैठने वाले थे, उसी दौरान गांव की महिला रोती बिलखती हुई पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के पास आई और बोलने लगी कि गांव में कच्ची-पक्की शराब बहुत बिक रही है। हमारे बच्चे शराब के नशे में धुत होकर पड़े रहते हैं। शराब बंद करवाओ नहीं तो परिवार बर्बाद हो जाएगा।

सीएम से पटवारी की मांग

मीडिया के कैमरे पर पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई कि मुख्यमंत्री जी इन माता वाहनों के परिवार वालों को बचा लो। अवैध शराब की दुकानों को बंद कर दो नहीं तो इन मां ओ की बद्दुआ लगेगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से मीडिया ने नर्मदा नदी से अवैध रेत खनन एवं ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने ओर मशीनों से अवैध खुदाई पर सावल किया। उन्होंने प्रदेश को घेरा और कहा कि चुनाव बाद मैं खुद नर्मदा नदी से अवैध खनन रोकने के लिए धरने पर बैठूंगा।

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price: धनतेरस पर सस्ते हो सकते हैं सोना-चांदी, एक्सपर्ट्स ने बताए ये कारण

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :

.