मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

NSUI Hunger Strike: भ्रष्टाचार को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे NSUI के छात्रों से मिले जीतू पटवारी, कह दी बड़ी बात!

NSUI Hunger Strike: ग्वालियर। विपक्ष लगातार सत्तापक्ष की घेरने में लगा रहता है। कांग्रेसी, बीजेपी को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ रही है। जीवाजी विश्वविद्यालय में अवैध B.Ed कॉलेज और भ्रष्टाचार को लेकर NSUI के छात्र पिछले 4 दिन...
08:40 PM Aug 08, 2024 IST | Suyash Sharma

NSUI Hunger Strike: ग्वालियर। विपक्ष लगातार सत्तापक्ष की घेरने में लगा रहता है। कांग्रेसी, बीजेपी को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ रही है। जीवाजी विश्वविद्यालय में अवैध B.Ed कॉलेज और भ्रष्टाचार को लेकर NSUI के छात्र पिछले 4 दिन से भूख हड़ताल कर रहे थे। इस दौरान कुछ छात्रों की तबीयत भी बिगड़ी। यह सुनकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी खुद विश्वविद्यालय पहुंचे और हड़ताल पर बैठे छात्रों से बात भी की।

पटवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को दी वॉर्निंग:

जीतू पटवारी ने लगभग आधा घंटे तक हड़ताल पर बैठे छात्रों से जीवाजी विश्वविद्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार और अवैध कॉलेज के मुद्दे को समझा। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि एक महीने के भीतर अवैध कॉलेज पर कोई एक्शन नहीं हुआ और छात्रों की मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वे खुद अगले महीने विश्वविद्यालय में आकर हड़ताल पर बैठेंगे। एनएसयूआई के छात्रों ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को 80 से ज्यादा अवैध B.Ed कॉलेज की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई स्थान पर जीवाजी विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक ही कैंपस में चार-चार बी.एड कॉलेज चल रहे हैं।

स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़:

NSUI के नेताओं ने कहा कि जहां भवन नहीं है वहां भी बी.एड. कॉलेज दस्तावेजों में बताए जा रहे हैं। यह छात्रों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जीतू पटवारी के पहुंचने के बावजूद कुलपति और कुल सचिव मौके पर नहीं पहुंचे। काफी देर बाद जब कुलसचिव वहां पहुंचे तो वे छात्रों के आरोपों का ठीक से जवाब भी नहीं दे पाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से बात कर छात्रों की मांगों को सामने रखा और हड़ताल खत्म कराई।

साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि एक महीने के भीतर अवैध B.Ed. कॉलेज और छात्रों की मांगों पर कोई एक्शन नहीं हुआ तो वह खुद ग्वालियर के विश्वविद्यालय में धरने पर बैठेंगे। जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस विधायक सुरेश राजे, साहब सिंह, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक और संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Vijay Surya Temple: विजय सूर्य मंदिर को ASI ने बताया मस्जिद, विधायक और हिंदू संगठनों ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

MP Weather Update: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश से इस दिन तक राहत, इन जिलों में अलर्ट

Tags :
B.Ed. CollageBJPcongressGwalior newsHunger Strike In Jiwaji UniversityJiwaji University GwaliorLatest NewsMP newsMP News in HindiNSUI Hunger StrikeNSUI protestPolitics news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article