Jitu Patwari News: जीतू पटवारी ने जनता से की अपील, कहा- “भाजपा पर लगाम लगाओ तो गेहूं और धान के दाम मिलेंगे”
Jitu Patwari News: भोपाल। आज बुधनी विधानसभा में उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल अपना नामांकन फॉर्म भरेंगे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी रहेंगे। यात्रा पर रवाना होने से पहले जीतू पटवारी ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बुधनी की जनता को कुछ याद दिलाने की कोशिश की है। इस संबंध में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है।
कहा, लगाम लगाओ भाजपा पर तो गेहूं और धान के दाम मिलेंगे
निजी निवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari News) के साथ भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भी मौजूद थे। पटवारी ने कहा कि अब बारी भारतीय जनता पार्टी पर जनता के द्वारा लगाम लगाने की है। अगर लगाम लगाओगे तो गेहूं के दाम और धान के दाम मिलेंगे... लगाम लगाओगे तो मध्य प्रदेश में बेटियों के साथ लगातार हो रहे अराजक व्यवहार को रोक सकेंगे। पटवारी ने इस दौरान बुधनी की जनता से निवेदन करते हुए कहा कि बुधनी की जनता इस बार लगाम लगाओ कि भाजपा के अहंकार को उनके क्षेत्र में खत्म करना है और भाजपा के नेताओं ने जो वादे किए थे उसे उन्हें याद दिलाना है।
बुधनी की जनता चाहेगी तो भाजपा का अहंकार खत्म होगा
पटवारी ने कहा कि इस बार अगर बुधनी की जनता चाहेगी तो भाजपा के अहंकार को खत्म किया जा सकता है क्योंकि मामला किसी एक या दो सीटों पर चुनाव का नहीं बल्कि सरकार के दौरान चुनाव का है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि एक-दो सीटें जीतने से कुछ नहीं होगा लेकिन इससे भाजपा को सबक मिलेगा, उस पर नियंत्रण लगेगा और भाजपा सरकार आम जनता की बात सुनेगी।
नामांकन रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर लगाम लगाने की अपील की
आज बुधनी से कांग्रेस प्रत्याक्षी राजकुमार पटेल की नामांकन रैली भी निकाली गई। इस रैली में जीतू पटवारी (Jitu Patwari News) सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने भाग लिया। उन्होंने रैली के दौरान एकत्रित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल जी की नामांकन रैली में उमड़ा यह विशाल जनसमूह स्पष्ट संदेश देता है कि बुधनी अब भाजपा की सरकार पर लगाम लगाने के लिए तैयार है। भाजपा के कुशासन के विरुद्ध बुधनी से उठी यह आवाज़ एक नया इतिहास लिखने की ओर अग्रसर है।
यह भी पढ़ें: