Jitu Patwari News: जीतू पटवारी पहुंचे शाहपुर, कहा- सीएम यहां आकर परिजनों के दर्द को समझें
Jitu Patwari News: सागर। जिले के शाहपुर में जर्जर मकान की दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत हो गई थी। यह हादसा शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम के दौरान हुआ था। मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बच्चों के प्रति शोक संवेदना प्रकट कर परिजनों को ढाढस बंधाया। जीतू पटवारी एक-एक करके शाहपुर नगर के मृतक 9 बच्चों के घर पहुंचे। यहां उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली।
परिजनों का घटना के बाद बुरा हाल है। लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को बताया कि अगर शाहपुर नगर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत ठीक होती तो बच्चों की जान बचाई जा सकती थी। वह प्राइवेट डॉक्टर के पास बच्चों को लेकर पहुंचे लेकिन जब तक देरी हो गई थी। मृतक बच्चों के परिजनों से जीतू पटवारी ने कहा हम सीएम से मिलकर जो उचित होगा वह करेंगे। बच्चों के परिजनों ने जीतू पटवारी से मांग की है कि जहां पर घटना हुई है उस जगह पर 9 बच्चों के स्मारक चिन्ह बनाए जाएं।
प्रदेश की हालत बयां करता बच्चों की मौत:
जीतू पटवारी ने कहा कि जिस परिवार के छोटे-छोटे 10- 12 साल के बच्चों की मौत हो गई उस वेदना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। प्रदेश में हो रहीं बच्चों की मौतें प्रदेश का एक खराब चेहरा पेश करता है। सार्वजनिक जीवन में घटना दुर्घटना होती हैं। लेकिन, यह हादसा सरकार की कमी को दर्शाता है। पटवारी ने कहा कि मैं सभी परिवार वालों को संवेदना व्यक्त करता हूं। यहां तक लापरवाही और प्रशासन की बात है तो मैंने भोपाल जाकर सरकार से परिवार वालों को सहायता देने की बात उसी दिन कही थी।
सीएम को यहां आना चाहिए:
जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम मोहन यादव को यहां आना चाहिए। यह कोई छोटी घटना नहीं है। उनको यहां आकर परिवार वालों के दर्द को समझना चाहिए। परिवार वालों से मुलाकात करना चाहिए। इसमें राजनीति होना अच्छा नहीं है। यदि मुख्यमंत्री यहां आकर पीड़ितों से मिलें तो प्रशासन में यह मैसेज जाएगा की स्थिति को गंभीरता से लिया गया। मुख्यमंत्री इवेंट और अलग-अलग तरह की अखबार की हेडिंग बनाने में लगे हुए हैं। पटवारी बोले कि सरकार नगर पालिका और नगर निगम में बरसात में इस तरह के मकानों गिराने का काम करे, जिससे भविष्य में किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें:
Moga Crime News: डेयरी दूध लेने गया था युवक, ग्रामीणों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया