मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jitu Patwari on BJP: जीतू पटवारी का गंभीर आरोप, बोले- पागल हाथी बन चुकी है बीजेपी, विजयपुर में लिया अपराधियों का सहारा

Jitu Patwari on BJP भोपाल: बुधनी और विजयपुर में मतदान खत्म होने के बाद प्रत्याशियों की किस्मत भले ही ईवीएम में कैद हो गई है, लेकिन प्रदेश की राजनीति में अभी भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस...
01:03 PM Nov 14, 2024 IST | Akash Tiwari

Jitu Patwari on BJP भोपाल: बुधनी और विजयपुर में मतदान खत्म होने के बाद प्रत्याशियों की किस्मत भले ही ईवीएम में कैद हो गई है, लेकिन प्रदेश की राजनीति में अभी भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीसीसी चीफ ने कांग्रेस मुख्यालय भोपाल में  (PCC Chief Allegations on Mohan Government) अपने संबोधन में भाजपा पर विजयपुर चुनाव में मतदान के दौरान गुंडई करने का आरोप लगाए। इसके साथ ही उन्होंने आदिवासियों को पीटने जैसा संगीन आरोप भी लगाया।

पागल हाथी बन चुकी है भाजपा - जीतू पटवारी

विजयपुर चुनाव में मतदान के दौरान हुई हिंसा की याद दिलाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, "मोहन यादव की भाजपा अब पागल हाथी (Vijaypur By Election) बन चुकी है। मैंने पहले ही कहा था कि मतदान के दौरान दूसरे प्रदेशों से अपराधी आएंगे और वह आए। राजस्थान से आए अपराधियों ने आदिवासियों पर हमला किया महिलाओं पर गोलियां चलाई, बच्चों की पिटाई की। इस दौरान जाटवों के 37 गांव में आतंक मचाया, लेकिन मोहन सरकार (Jitu Patwari on BJP) मद के मय में मदमस्त दिखाई दी।"

कांग्रेस का भोपाल में बड़ा आंदोलन

इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव में आगजनी की जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है के 37 गांव में जाटवों के साथ गुंडागर्दी (Violence in Vijaypur) की गई और आदिवासियों को पीटा भी गया। इसके खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस राजधानी भोपाल में एक बड़ा आंदोलन (Congress Protest in Bhopal) करने जा रही है।

ये भी पढ़ें: Sidhi Local News: प्रभारी मंत्री के पैरों पर गिरकर महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: Controversy Irrigation Project: आदिवासियों को सिंचाई परियोजना के नाम पर उजाड़ने की तैयारी, कांग्रेस ने लगाए कमीशनखोरी के आरोप

Tags :
Congress Protest in BhopalJitu Patwari on BJPMP By Election 2024MP Congree NewsMP Congress LeaderMP PCC ChiefMP PoliticsPCC Chief Allegations on Mohan GovernmentVijaypur By electionViolence in Vijaypur

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article