मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

10 हाथियों की मौत पर पटवारी का हमला, बोले- यह दुर्घटना नहीं उन्हें जहर दिया गया, वन मंत्री दें इस्तीफा

Jitu Patwari On Elephant Death भोपाल: बांधवगढ़ में 10 हाथियों के मौत के मामले में राज्य में सियासत गरमाई हुई है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से मोहन यादव सरकार और जानवरों के प्रति उनकी नीतियों पर कई सवाल...
01:11 PM Nov 05, 2024 IST | Akash Tiwari

Jitu Patwari On Elephant Death भोपाल: बांधवगढ़ में 10 हाथियों के मौत के मामले में राज्य में सियासत गरमाई हुई है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से मोहन यादव सरकार और जानवरों के प्रति उनकी नीतियों पर कई सवाल खड़े किए गए। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari On Elephant Death in Umaria) ने 10 हाथियों की मौत के मामले को दुर्घटना नहीं बल्कि षड्यंत्र बताया है।

यह दुर्घटना नहीं बल्कि हाथियों को दिया गया जहर- जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने आवास पर पत्रकारों ने बात करते हुए कहा -"10 हाथियों की मौत (Jitu Patwari On Elephant Death) यह महज कोई दुर्घटना नहीं थी बल्कि उन्हें जहर दिया गया था। उन्हें जहर किसने दिया ये तो जांच का विषय है, हालांकि उनकी मौतों का कोई अभियुक्त है तो वो है विभाग और राज्य सरकार। ये सरकार केवल वन्य जीवों को लेकर बजट पास करती है और उसमें भ्रष्टाचार करती है।"

3 साल में 140 बाघों की मौत

इसके साथ ही एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, "तीन साल का आंकड़ा ये कहता है कि लगभग 140 बाघों की मौत (140 Tigers Died in Three Years in MP) हुई हैं। काले चीते लाए गए थे जिस पर 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए। हालांकि हमारे टाइगर जो हमारा सम्मान बढ़ाते हैं वो मर रहे हैं। सरकार इन हत्याओं के लिए अगर केवल कर्मचारियों को दंड देती है तो ये अन्याय होगा। वन मंत्री का भी इस्तीफा लेना चाहिए। भाजपा का जो पाखंड है, इसे जनता को समझना चाहिए। मुख्यमंत्री मोहन यादव से मेरा आग्रह है कि या तो वे रामनिवास रावत का वन मंत्री होने के नाते इस्तीफा लें या हम वोट के माध्यम से उन्हें पद से हटा देंगे।"

हाथियों के संरक्षण के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार साथ में करेगी काम

दरअसल, हाथियों के संरक्षण की समस्या सिर्फ मध्य प्रदेश नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी है। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार और मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार हाथियों के संरक्षण के लिए साथ में काम करने जा रही है। इसमें हाथियों के संरक्षण (Umaria Elephant Death Politics) के आलावा किसानों की नष्ट होती फसलें और हाथियों के हमले से होने वाली मौत में मुआवजे के लिए भी विजन प्लान तैयार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: हाथियों की मौत पर CM मोहन यादव सख्त, फील्ड डायरेक्टर और एसीएफ पर गिरी गाज, प्रदेश में हाथी टास्क फोर्स गठन का ऐलान

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी इतनी बड़ी बात, बोले- नाम लेकर मैं अपना मुंह खराब करना नहीं चाहता

Tags :
Elephant Death in umariaElephant Death PoliticsJitu Patwari AllegationJitu Patwari On Elephant DeathMP Congress Latest NewsMP Congress LeaderMP PCC Chief Jitu PatwariTigers Died in Three Years in MPउमरिया में हाथियों की मौतएमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारीमध्य प्रदेश कांग्रेसमध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षहाथियों की मौत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article