मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

देश में राजनीतिक झूठ बोलने वाला यदि कोई व्यक्ति हैं, तो वे शिवराज सिंह चौहान हैं, इस्तीफा दें: जीतू पटवारी

Jitu Patwari on Shivraj Singh Chouhan भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरने का मौका मिल गया है, उनका कहना है कि भारत के संविधान में दूसरे नंबर पर...
12:22 PM Dec 05, 2024 IST | Saraswati Chandra

Jitu Patwari on Shivraj Singh Chouhan भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरने का मौका मिल गया है, उनका कहना है कि भारत के संविधान में दूसरे नंबर पर आने वाले देश के उपराष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा कि आप झूठ बोलते हो, यह प्रदेश और देश के लिए बड़ी गंभीर स्थिति है और उनकी इस प्रतिक्रिया ने जहां एक ओर केंद्र सरकार को आइना दिखाया है, वहीं प्रदेश में उनकी साख पर सवाल खड़ा किया है।

गूगल भी देखो तो भी शिवराज सिंह को सबसे झूठा बताता है- जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा, "अगर कोई झूठ बोलने वाला राजनीतिक व्यक्ति है तो वह शिवराज सिंह चौहान हैं। यदि गूगल करके देखो तो सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले व्यक्ति में शिवराज सिंह चौहान (Jitu Patwari on Shivraj Singh Chouhan) का नाम आता है। पीसीसी चीफ बनने के बाद मैंने और कांग्रेस ने लगातार यह बात कही है कि शिवराज सिंह चौहान जनता से भी झूठ बोलते हैं, व्यवस्था से भी झूठ बोलते हैं। पिछले 12 मंगलवार बीते चुके हैं, मैंने उनसे समय मांगा और आप देश के कृषि मंत्री हैं, मैं भी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष हूं। विपक्ष के नाते किसानों के हित में आपसे बात करना चाहता हूं, लेकिन उन्होंने मुझे कोई समय देना उचित नहीं समझा।"

उपराष्ट्रपति ने क्यों उठाए शिवराज सिंह के काम पर सवाल?

इसके साथ ही जीतू पटवारी ने कहा कि, शिवराज सिंह चौहान में थोड़ी सी भी राजनैतिक मर्यादा बची हो तो देश के उपराष्ट्रपति ने उनके काम की तरीके पर सवाल क्यों उठाए हैं? और यह कहा है कि आप कर क्या रहे हो, इतने साल से किसान अपनी फसलों के दाम मांग रहे हैं, आप मौन हैं, किसानों के लिए आपने क्या प्रयास किया। तीन दिन पहले संसद में शिवराज सिंह चौहान ने संसद में कहा किसानों को लागत से दोगुना समर्थन मूल्य नरेंद्र मोदी की सरकार देती है। इसका साफ मतलब है या तो धनकड़ साहब की भावना गलत थी या शिवराज सिंह चौहान ने संसद के अंदर झूठ बोला।

शिवराज संसद के अंदर झूठ बोल रहे हैं-  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, शिवराज जी का झूठ और पाखंड सिर चढ़कर बोल रहा है। एक साल पहले शिवराज ने कहा कि 3100 रुपए धान, 2700 गेहूं के दाम मिलना चाहिए। अभी केवल 2300 में धान की खरीदी हो रही है। मुख्यमंत्री जी विदेश गए थे, यहां जो पहले से अपना इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं, राइस मिल एसोसिएशन को 2 साल के पैसे नहीं दिए, जिन लोगों ने इन्वेस्ट कर दिया अपने मिलों पर ताले लगा रहे हैं सरकार का उस पर ध्यान नहीं है। प्रदेश को कर्ज में डालकर पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव के विदेश दौरे पर तंज

वहीं, सीएम मोहन यादव के विदेश दौरे पर तंज कसते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि, विदेश में तेज गाड़ी में बैठकर उसका आनंद लेने वाले मुख्यमंत्री मानसिकता से बाहर नहीं आ पा रहे। शिवराज सिंह चौहान को इसी वक्त अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा झूठ बोलकर गए की 3100 रुपए धान का दाम देंगे, लेकिन उन्होंने नहीं दिया।

बांग्लादेश पर दबाव बनाए केंद्र सरकार- जीतू पटवारी

वहीं, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर पीसीसी चीफ ने कहा कि दुनिया में यदि कहीं भी अल्पसंख्यक हो उसकी रक्षा सरकार को करनी चाहिए। हमारे सारंगपुर सांसद इमरान मसूद ने एक नोटिस दिया है संसद में यह कहा है बांग्लादेश के अल्पसंख्यक भाई, हिंदू अल्पसंख्यक या अन्य अल्पसंख्यकों की रक्षा हो, इसके लिए सरकार दबाव बनाए। जो भी राजनीतिक रूप से कूटनीति होती है या डिप्लोमेसी होती है, उसपर बात करे। सरकार कूटनीतिक दबाव बनाने में फेल हुई है। विदेश मंत्रालय डिप्लोमेसी का उपयोग करे।

ये भी पढ़ें: उज्जैन की सड़कों के लिए 2312 करोड़, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल ने जताई आपत्ति, कहा- प्रदेश की बाकी सड़कों का क्या होगा?

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट का सख्त आदेश- एक माह के भीतर हटाएं भोपाल यूनियन कार्बाइड परिसर का जहरीला कचरा, वरना...

Tags :
Jitu Patwari on Shivraj ChouhanJitu Patwari on Shivraj Singh ChouhanMP Congress LeadersMP PCC Chief Jitu PatwariUnion Agriculture Minister ShivrajUnion Agriculture Minister Shivraj Singh ChauhanUnion Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhanएमपी कांग्रेस अध्यक्षकेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article