मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

जीतू पटवारी का सरकार पर बड़ा हमला, बोले- 4000 का झुनझुना नहीं, अब 6000 का हक चाहिए

Jitu Patwari on Soybean MSP ग्वालियर: ग्वालियर दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला है। जीतू पटवारी ने कहा कि, 10 महीने पहले बीजेपी...
02:07 PM Oct 04, 2024 IST | Suyash Sharma

Jitu Patwari on Soybean MSP ग्वालियर: ग्वालियर दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला है। जीतू पटवारी ने कहा कि, 10 महीने पहले बीजेपी की सरकार शिवराज जी के नेतृत्व में आई थी, उस समय किसानों के धान के 3100 रुपए, गेहूं के 2700 और सोयाबीन के भाव 6000 रुपए देने का दावा किया था। बीजेपी सरकार ने खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात कही थी। अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा कर वोट लिया था. लेकिन इसमें से कोई वादा अब तक पूरे नहीं हुए।

सिंधिया पर बरसे जीतू पटवारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "प्रदेश में बहनों की अस्मत (Crime Against Women Corruption in MP) खतरे में है। मितेंद्र ने जनता की आवाज को सोशल मीडिया के माध्यम से उठाया, तो आपने धमकाने दबाने के लिए FIR करवा दी गई। सरकार जनता के काम नहीं करना चाहती है। रोज 100 करोड़ रुपए का कर्ज लेना चाहती है। इसका भार प्रदेश की जनता पर पड़ रहा है। सिंधिया जी ने सरकार गिरा दी, सरकार बेटियों को लाठियां मारी रही है, ये तानाशाही नहीं है तो क्या है। ये सरकार अराजक नहीं तो क्या है, ये सामाजिक का आपातकाल नहीं तो क्या है।"

विजयपुर उपचुनाव 1 लाख फीसदी कांग्रेस जीतेगी- जीतू पटवारी

वहीं, विजयपुर उपचुनाव को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि विजयपुर में लंबे समय से हमारे कार्यकर्ता कम कर रहे हैं, हम ब्लॉक और सेक्टर वाइज मीटिंग ओर चुके हैं। विजयपुर में जनता के सेंटीमेंट रामनिवास के खिलाफ हैं, बीजेपी धन का दुरुपयोग करना चाहती है। उन्होंने विजयपुर उपचुनाव 100 नहीं एक लाख प्रतिशत जीतने का दावा किया है।

कृषि मंत्री शिवराज पर पीसीसी चीफ का वार

वहीं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा है, "शिवराज सिंह जी यहां 20 साल मुख्यमंत्री बन कर काम कर रहे हैं। शिवराज सिंह यहां के किसानों को धोखा (Jitu Patwari on Soybean MSP) देकर गए हैं, मैं उनसे हर मंगलवार को मिलने का टाइम मांगता हूं, उनके भाषण का हिसाब मांगना चाहता हूं, लेकिन वो समय नहीं देते, जबकि जवाहरलाल नेहरू जी ने अपने समय में विरोधियों का सम्मान किया। अटल जी को विदेश भेजा था, विपक्ष से सलाह लेते थे, उनके लिए ऐसी भाषा बोलना अपरिपक्वता की निशानी है।"

जीतू पटवारी ने की MSP देने की मांग

इसके साथ ही पीसीसी चीफ ने केंद्रीय मंत्री से पूछा है, "शिवराज जी आप बताओ आपका धर्म क्या है, आप MSP कब दोगे (Jitu Patwari on Soybean MSP), स्वामीनाथन की रिपोर्ट कब लागू करोगे। इन वादों पर अपने किसान का वोट लिया, अनाज और धान का भाव कब दोगे। 750 किसानों ने आत्महत्या की और आंदोलन हुए और देश के प्रधानमंत्री ने MSP की बात की थी, उसका क्या हुआ बताइए शिवराज जी।"

खरगोन में डिप्टी रेंजर पर हमले को लेकर पटवारी का सरकार पर तंज

वहीं, खरगोन में डिप्टी रेंजर पर हुए हमले को लेकर जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला बोला है। जीतू पटवारी ने कहा है, "ये सरकार माफिया की सरकार है। इसमें हर तरह का माफिया सिर चढ़कर बोल रहा है। चाहे खनिज माफिया हो या फिर शिक्षा माफिया हो।"

ये भी पढ़ें: Dress Code For Temple: महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू, जींस, मिनी स्कर्ट, टी-शर्ट पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री

ये भी पढ़ें: MP युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?

Tags :
Crime Against WomenJitu Patwari on BJP governmentJitu Patwari on Shivraj Singh ChauhanJitu Patwari on Soybean MSPJitu Patwari Visit GwaliorMP Latest NewsMP latest News hindiMP PCC Chief Jitu PatwariShivraj Singh ChouhanUnion Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article