मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jitu Patwari On Vijaypur Election: विजयपुर की जीत बीजेपी के गाल पर तमाचा: जीतू पटवारी

Jitu Patwari On Vijaypur Election: एमपी के उपचुनावों में कांग्रेस की जीत पर जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने इन कारणों को हार का जिम्मेदार बताया।
04:53 PM Nov 23, 2024 IST | Sandeep Mishra

Jitu Patwari On Vijaypur Election: इंदौर। मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम आने के साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव परिणाम भी सामने आ गए। महाराष्ट्र की जीत को लेकर भाजपा ने इंदौर के राजवाड़ा पर जश्न मनाया तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे प्रधानमंत्री मोदी के दुर्भावना वाले बयानों का परिणाम बताया है।

जीतू पटवारी ने कांग्रेस की जीत पर दिया बयान

प्रदेश के विजयपुर मैं कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की सात हजार वोट से अधिक से जीत को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे कार्यकर्ताओं की मेहनत बताया। साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूरी बीजेपी को चुनौती दी है कि वह वोट कम करके दिखाए। वहीं, बुधनी को लेकर जीतू पटवारी (Jitu Patwari On Vijaypur Election) बोले कि एक समय शिवराज सिंह चौहान यहां लाखों वोट से जीते थे। अब भाजपा की जीत का अंतर हजारों में रह गया, जो कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।

बीजेपी की हार के लिए पांच परिणाम जिम्मेदार

जीतू पटवारी ने प्रदेश में हुए उपचुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 गारंटी पूरा नहीं करने का परिणाम है। किसानों की फसल का उचित दाम नहीं दिलाने का परिणाम है। यह बीजेपी और मोदी के गाल पर तमाचा है। जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि डाकुओं का सहारा लेकर चुनाव में जीतने की कोशिश की गई।

कांग्रेसियों को अलग-अलग तरह से परेशान किया गया। प्रशासनिक अमले का दुरुपयोग किया गया। महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत को लेकर पटवारी ने कहा कि मोदी के काटने-बांटने जैसे भाषणों और एक विधानसभा पर 50 करोड़ रूपए तक खर्च करने लाडली बहन जैसी योजना के दम पर बीजेपी जीती है। मध्य प्रदेश इसका परिणाम भुगत रहा है और अब महाराष्ट्र भी भुगतान करेगा।

यह भी पढ़ें:

MP Congress News: कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक से दिग्गजों की दूरी, नेताओं ने सुनाई खरी खोटी तो जीतू पटवारी का दर्द आया बाहर

MP Ambulance News: गंभीर मरीज को लेने शराब के नशे में पहुंचा 108 एम्बुलेंस ड्राइवर, पब्लिक ने जमकर पीटा

Tags :
Bhopal NewsCongress victory in VijaypurIndore NewsJitu patwariJitu Patwari On Vijaypur ElectionJitu Patwari Press ConferenceJitu Patwari targeted BJP. Narendra ModiMadhya Pradesh by-electionMaharashtra by-electionpm modiPolitical NewsVijaypur By election

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article