Jitu Patwari Press Conference: बलात्कार से बच्चे कैसे होंगे इसकी बात करती है मोहन सरकार- जीतू पटवारी

Jitu Patwari Press Conference: भोपाल। आज सुबह पार्टी मुख्यालय पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस प्रेस वार्ता में पटवारी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मुकेश नायक...
jitu patwari press conference  बलात्कार से बच्चे कैसे होंगे इसकी बात करती है मोहन सरकार  जीतू पटवारी

Jitu Patwari Press Conference: भोपाल। आज सुबह पार्टी मुख्यालय पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस प्रेस वार्ता में पटवारी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मुकेश नायक भी मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में जीतू पटवारी ने प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री की एक भी बात सच नहीं होती

प्रेस वार्ता में जीतू पटवारी (Jitu Patwari Press Conference) ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री मोहन यादव की कही हुई एक भी बात सच नहीं होती है। बल्कि वह सिर्फ खोखली बातें करते हैं और वादा करके चले जाते हैं। उनसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे। उनकी भी यही कार्यशैली थी कि झूठ बोलना और वादे पूरे नहीं करना। जीतू पटवारी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बीजेपी पर जमकार निशाना साधा।

दुष्कर्म के बारे में पटवारी ने यह कहा

प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री मोहन यादव को खरी-खोटी सुनाते हुए पटवारी ने प्रदेश में लगातार हो रही बलात्कार की घटनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने चेतावनी के स्वर में यह कहा कि सरकार बलात्कार होने के बाद यह बात कर रही है कि बलात्कार से बच्चे कैसे पैदा होंगे लेकिन यह बात नहीं कर रही है कि बलात्कार रुकेगा कैसे? आज मध्य प्रदेश में बेटियों की हालत बद से बदतर होती जा रही है लेकिन उनकी ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। जीतू पटवारी ने बीजेपी और प्रदेश के मुखिया को आढ़े हाथों लेते हुए खूब भड़ास निकाली।

ये भी पढ़ें: Singrauli News: नहीं रुक रही 108 एंबुलेंस ड्राइवरों की मनमानी, लापरवाही ने ली बच्चे की जान

ये भी पढ़ें: Doctor Shot Morena: क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर को मारी गोली, मची अफरा-तफरी

Tags :

.