मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jitu Patwari Controversial Statement: "लोकतंत्र की हत्या करती है भाजपा, अब करेंगे मंडियों का घेराव" - पटवारी का विवादित बयान

Jitu Patwari Controversial Statement: जीतू पटवारी ने किसानों के समर्थन में 'किसान आंदोलन 2.0' का ऐलान किया है, जिसमें मंडियों का घेराव किया जाएगा।
03:05 PM Nov 20, 2024 IST | Akash Tiwari

Jitu Patwari Controversial Statement: भोपाल। आज मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। पटवारी हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर मध्य प्रदेश लौटे। उन्होंने आज मीडियाकर्मियों से संवाद किया। इस दौरान पटवारी ने किसान, फिल्म साबरमती रिपोर्ट और भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया।

पटवारी ने बताया किसान आंदोलन 2.0 का प्लान

दरअसल, कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए किसान आंदोलन 2.0 का आगाज करने जा रही है। पहले किए गए किसान आंदोलन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया था लेकिन अब जीतू पटवारी ने ऐलान किया है कि किसान आंदोलन 2.0 में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के किसानों के साथ ट्रैक्टर से मंडियों का घेराव करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसान आत्महत्या, खाद, बीज के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य और फसलों के दाम को लेकर हम किसानों के साथ प्रदेश में आंदोलन करेंगे।

अगले दो दिन कांग्रेस में होगी ताबड़तोड़ बैठकें

पटवारी ने यह भी जानकारी दी कि अगले दो दिन तक कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के अलग-अलग कमेटियों की लगातार ताबड़तोड़ बैठकें होगी। सबसे पहले संभागवार कांग्रेस पदाधिकारी के साथ बैठक ली जाएगी और पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (Jitu Patwari Controversial Statement) की बैठक भी होगी। पार्टी मुख्यालय पर अगले 2 दिन सुबह 9:00 बजे से रात 12:00 तक लगातार बैठक चलेंगी और नई कार्य समिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे।

विनोद तावडे प्रकरण पर भी आया पटवारी का बयान

महाराष्ट्र में भाजपा नेता विनोद तावडे के ताजा प्रकरण में भी पटवारी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र का बलात्कार करती है क्योंकि इतनी भारी मात्रा में भाजपा नेता (Jitu Patwari Controversial Statement) के पास पैसे मिले हैं। बीजेपी बेनकाब हो गई है। इसी तरीके से मध्य प्रदेश के उपचुनाव में भी भाजपा ने पैसों के बल पर लोगों को खरीदने की कोशिश की थी। फिलहाल, देखना होगा कि कांग्रेस अगला कदम क्या रखती है?

यह भी पढ़ें:

Kamalnath Target MP Government: मोहन सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का तंज, बोले- ये कौन सा तालिबानी शासन चल रहा है?

Ajab Gajab MP: साथ जीने-मरने का किया था वादा, विवाह की 50वीं वर्षगांठ मना बुजुर्ग दंपति ने दुनिया को एक साथ कहा अलविदा

Tags :
Bhopal NewsBJP leader Vinod TawdeBJP partycalled BJP a threat to democracyCongress partyCongress State Presidentfarmers rallyfarmers' movement 2.0farmers' support rallyJeetu Patwari Controversial StatementJitu patwariJitu Patwari Controversial StatementMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPatwari's press conferencePolitics newsSabarmati Reportsiege of marketsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article