Jitu Patwari Statement: जीतू पटवारी ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- कांग्रेस में कैंसर है!
Jitu Patwari Statement: भोपाल। एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस में कैंसर है। उनके इस बयान से पहले तो सियासी हलकों में तहलका मच गया। फिर जब उन्होंने इसे सही तरीके से समझाया तब नेताओं ने राहत की सांस ली। आइए जानते हैं आखिर जीतू पटवारी ने ऐसा क्यों कहा?
कांग्रेस में कैंसर है
दरअसल, जीतू पटवारी ने धार में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत की। इस दौरान पटवारी ने कहा कि कांग्रेस में कैंसर है। यह सुनते ही पहले तो सभी चौंक गए। फिर पटवारी बोले कि कैंसर से उनका मतलब ग्रुपिज्म और गुटबाजी से है। उन्होंने कहा कि गुटबाजी के कैंसर को खत्म करना पड़ेगा या फिर हमें खत्म होना पड़ेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा कि क्या करना चाहिए? जीतू ने कहा कि इस ग्रुपिज्म के कैंसर को हम खत्म नहीं करेंगे तो हम खत्म हो जाएंगे।
बीजेपी प्रवक्ता ने ली चुटकी
हमेशा जीतू को घेरने वाले बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने जीतू के बयान पर चुटकी ली। इनका कहना है कि कांग्रेस में अंतर्कलह जमकर चल रहा है। हम लगातार इन बातों को उठा रहे हैं लेकिन कांग्रेस इनका खंडन नहीं करती। जब कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में (Jitu Patwari Statement) कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने जीतू पटवारी पर निशाना साधा था। तब भी हमने सवाल उठाए थे लेकिन पटवारी ने इन बातों का खंडन किया। कमलनाथ से इसके खंडन का झूठा ट्वीट भी कराया गया। पार्टी में लगातार अंतर्कलह दिख रहा है।
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Guna Police News: ट्रैफिक पुलिस की गजब पहल, किया ऐसा नाटक कि राह चलते थम गए लोग
Gwalior Police News: ग्वालियर पुलिस का बड़ा कारनामा, ढूंढ निकाले 1.60 करोड़ रुपए के चोरी हुए मोबाइल