JK Cement Plant Panna: जेके सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, 50 से अधिक घायल
JK Cement Plant Panna: पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना स्थित जेके सीमेंट प्लांट में एक बहुत बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक हादसे में करीब 50 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं जिन्हें उपचार के लिए निकटतम अस्पताल भेजा गया है। सीमेंट प्लांट में एक बड़ी बिल्डिंग के फटने की वजह यह हादसा हुआ है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
बिल्डिंग दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए 50 से अधिक
प्रारंभिक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीमेंट प्लांट में एक बड़ी बिल्डिंग है जिसके 3 हीटर कहा जाता है, वह फट गई है। दुर्घटना में कई लोगों के मरने की भी खबर सामने आई हैं। एक अनुमान के अनुसार 50 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं हालांकि मृतकों और घायलों की संख्या अभी और भी अधिक हो सकती है। प्रशासन और पुलिस की टीमें अभी राहत कार्यों में जुटी हुई है। आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी तथ्य की पुष्टि अथवा खंडन नहीं किया गया है।
प्लांट में किसी का भी आना-जाना हुआ प्रतिबंधित
बताया जा रहा है कि जेके सीमेंट प्लांट में सेकंड नंबर की यूनिट लग रही थी, उसमें भाड़ा गिर गया और लोग घायल हो गए। ऐहतियातन जेके सीमेंट प्लांट प्रबंधन ने मेन गेट और रोड़ पर एक किलोमीटर पहले से बैरिकेडिंग लगा रखी है। साथ ही प्लांट में किसी भी व्यक्ति के आने-जाने को प्रतिबंधित कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ प्लांट के बाहर एकत्रित हो गई। प्रशासन भी मौके पर मौजूद है तथा बचाव कार्यों में लगा हुआ है।
(पन्ना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Mahakumbh Stampede: छतरपुर की हुकुम लोधी ने महाकुंभ में गवाई जान, बेटी को बचाया लेकिन खुद हुईं शिकार