Job With Fake Certificate: महिला एवं बाल विकास विभाग में फर्जी प्रमाण-पत्र से नौकरी पाने का आरोप

Job With Fake Certificate: गुना। में महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रभारी सीडीपीओ पर फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी पाने का आरोप लगा।
job with fake certificate  महिला एवं बाल विकास विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी पाने का आरोप

Job With Fake Certificate: गुना। जिले के आरोन में महिला एवं बाल विकास विभाग से एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। प्रभारी सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) के पद पर तैनात अतिराज सिंह सेंगर पर फर्जी विकलांगता प्रमाण-पत्र के आधार पर नौकरी पाने का गंभीर आरोप सामने आया है। इस मामले के उजागर होने से जिले में प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े हो गए।

फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी का आरोप

शिकायत के अनुसार, अतिराज सिंह सेंगर ने 2013 में राज्य सेवा परीक्षा के लिए 60 प्रतिशत श्रवण बाधित (सुनने में असमर्थता) का फर्जी विकलांगता प्रमाण-पत्र ग्वालियर में बनवाया। इस फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर उन्होंने परीक्षा पास की और नौकरी हासिल की। पिछले छह वर्षों से यह आरोन में महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रभारी सीडीपीओ के पद पर कार्यरत हैं।

अतिराज सिंह सेंगर के खिलाफ यह मामला तब सामने आया जब कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इन्होंने फर्जी विकलांगता प्रमाण-पत्र का उपयोग कर न केवल नौकरी हासिल की बल्कि कई योग्य उम्मीदवारों को इस पद से वंचित भी किया।

Job With Fake Certificate

हरकत में आया जिला प्रशासन

शिकायत में मांग की गई है कि सेंगर के विकलांगता प्रमाण-पत्र की भोपाल मेडिकल बोर्ड से जांच कराई जाए ताकि सच्चाई का पता चल सके। इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद जिले के प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई। शिकायतकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो यह न केवल प्रशासनिक भ्रष्टाचार का मामला होगा बल्कि इससे कई योग्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय भी हुआ होगा।

Job With Fake Certificate

शिकायतकर्ता का कहना है कि फर्जी प्रमाण-पत्र का यह मामला प्रशासनिक व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है। इस मामले की भोपाल मेडिकल बोर्ड से जांच कराई जाए ताकि प्रमाण-पत्र की सत्यता का पता चल सके। दोषी पाए जाने पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

यह भी पढ़ें:

Guna Crime News: महिला के साथ बर्बरता: ससुराल वालों ने निजी अंगों में डाली मिर्च, महिला की हालत गंभीर

Gwalior Crime News: ताले में बंद कर घी रखता था पति, बेटी के लिए घी मांगने पर पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला

Tags :

.