मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP BJP Membership: भाजपा का अनोखा सदस्यता अभियान, BJP मेम्बर बनो, एक रुपए में मोबाइल स्टीकर लगवाओ

MP BJP Membership: गुना। इस वक्त पूरे देश में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। पूरे देश में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को मेम्बर्स बनाने के लिए टारगेट दे रही है। मध्य प्रदेश में भी भाजपा के...
09:40 AM Sep 25, 2024 IST | MP First

MP BJP Membership: गुना। इस वक्त पूरे देश में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। पूरे देश में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को मेम्बर्स बनाने के लिए टारगेट दे रही है। मध्य प्रदेश में भी भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को एक टारगेट दिया गया है। टारगेट को पूरा करने के लिए गुना में अब बीजेपी ने सदस्यता अभियान (MP BJP Membership) के लिए एक अनोखा तरीका सामने आया है।

मोबाइल दुकानदार ने निकाला ऑफर

गुना में खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का फैन बताने वाले विवेक शर्मा ने अपनी मोबाइल की दुकान पर ऑफर निकाला है कि जो भी बीजेपी की सदस्यता लेगा, उनके मोबाइल में 1 रूपये में मोबाइल का वैक स्टीकर लगाया जायेगा। उन्होंने बाकायदा इसका प्रचार प्रसार सोशल मीडिया पर भी किया गया। इसके बाद देखते ही देखते उनके दुकान के बाहर लंबी कतारें लग गई। बीजेपी की सदस्यता लेने के लिए और अपने मोबाइल पर बैक स्टीकर चिपकवाने के लिए सुबह से शाम तक भीड़ देखी गई।

लिमिटेड टाइम के लिए है ऑफर

इस संबंध में उक्त दुकानदार का कहना है कि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए निकाला है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी के ऊपर तंज कसा है। उसका कहना है बीजेपी का सदस्यता अभियान कहें इसे या फिर लालच अभियान। बीजेपी के पास विकल्प नहीं बचा है। इसलिए उसे ऐसे तरीके इजाद करने की आवश्यकता पड़ रही है।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने नहीं दी प्रतिक्रिया

इधर इस पूरे मामले पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने प्रतिक्रिया नहीं दी। मौखिक रूप से उन्होंने कहा सदस्यता अभियान हमारी पार्टी का काम है सदस्यता अभियान। हम इस काम को पूरी लगन और मेहनत के साथ कर रहे हैं। कांग्रेस को हमारी पार्टी की हर एक्टिविटी से प्रॉब्लम है। इसलिए उनके आरोप पर हम कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते।

यह भी पढ़ें:

BJP Membership Drive: कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों के मोबाइल लेकर खुद भरे सदस्यता के फार्म, टारगेट को पार कर इंदौर बना देश में नंबर वन

Government Gift To Employees: मोहन सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को देने जा रही है नई स्कीम, मीटिंग में लिए अहम फैसले

Para Olympics 2024: पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को सरकार देगी 1-1 करोड़ रूपए और सरकारी नौकरी

Tags :
BJP MembershipMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BJP Membershipmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article