JP Collage Students: भेड़ों की तरह ठूंस-ठूंस कर बस में बैठाकर ले जाता है ड्राइवर, स्टूडेंट्स की ड्राइवर से हुई झड़प
JP Collage Students: गुना। इस दिनों गुना का जेपी कॉलेज काफी चर्चा में बना हुआ है। यहां के बस ड्राइवर द्वारा स्टूडेंट्स से सही व्यवहार नहीं करने को लेकर छात्रों में भी काफी आक्रोश बना हुआ है। छात्रों का आरोपी है कि बस ड्राइवर उन्हें भेड़-बकरियों की तरह बस में बैठाता है। खाली बसों में ले जाने से मना किया जाता है। स्टूडेंट्स की मांग है कि कॉलेज की जिस बस में जगह हो उसी में उन्हें जाने दिया जाए न कि एक ही बस में जबरदस्ती बैठाकर ले जाया जाए।
यह है पूरा मामला
जेपी कॉलेज के स्टूडेंट्स को ले जाने के लिए प्रियंका ट्रेवल्स की एक बस का चयन किया गया। उस बस में बैठक क्षमता से दोगुना अधिक विद्यार्थियों को भेड़, बकरियों की तरह भरकर ले जाया जाता है। इसी समय इसी कंपनी की दूसरी बस भी जाती है, जिसमें सीटें भी खाली रहती हैं लेकिन उस बस में स्टूडेंट्स को नहीं बैठने दिया जाता। स्टूडेंट्स के बैठने पर उनको उतार लिया जाता है एवं बस ड्राइवर से झगड़ा किया जाता है। पूर्व में राघोगढ़ चौराहे पर अन्य बसों से जा रहे जेपी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने चौराहे पर उतारने के लिए बस कंडक्टर व ड्राइवर से बोला तो झगड़े की नौबत आ गई। जैसे-तैसे मामले को शांत कराया गया।
सीट के लिए रूपयों की मांग
विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि अधिक भीड़ होने पर कंटक्टर बोलते हैं कि 50 रूपए दो तुम्हें सीट दिलवाते हैं। 30 रूपए में तुम्हें ले जा रहे हैं यह कम बात नहीं है। शिकायत मिलने पर आज सुबह JP कॉलेज के विद्यार्थियों को ले जा रही बस की स्तिथि देखी, जिसमें बच्चे बस के दरवाजे पर लटक कर जाते देखे गए। क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को बस में भर कर ले जाया जा रहा है, ऐसे में भगवान न करे कोई दुर्घटना हो गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ? विद्यार्थियों का कहना है कि अंकल हम सवारियां नहीं हैं। हम स्टूडेंट्स हैं। हम पर यह पाबंदियां लागू न की जाएं। देखना होगा कि प्रशासन के जिम्मेदार व्यवस्था सुधार की दिशा में क्या ठोस कदम उठाते हैं ?
ये भी पढ़ें: Parisiman Aayog: एमपी में बदलेगा जिलों का नक्शा, कांग्रेस ने जताया विरोध