Gwalior Kailaras Memu Train: कल जौरा से कैलारस के लिए चलेगी मेमू ट्रेन, ज्योतिरादित्य सिंधिया दिखाएंगे हरी झंडी

Gwalior Kailaras Memu Train: मुरैना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल रविवार को जौरा से कैलारस जाने वाले मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी क्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज जौरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और...
gwalior kailaras memu train  कल जौरा से कैलारस के लिए चलेगी मेमू ट्रेन  ज्योतिरादित्य सिंधिया दिखाएंगे हरी झंडी

Gwalior Kailaras Memu Train: मुरैना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल रविवार को जौरा से कैलारस जाने वाले मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी क्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज जौरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने भटपुरा पर रेलवे लाइन का भी निरीक्षण किया। आपको बता दें कि रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद शिवमंगल सिंह तोमर भी शामिल होंगे।

बस से 5 गुणा कम किराया देना होगा

ग्वालियर से कैलारस तक जाने वाली ट्रेन (Gwalior Kailaras Memu Train) का किराया भारतीय रेलवे ने 20 रुपए तय किया है। इससे लोगों को महंगी बस यात्रा से राहत मिलेगी। आपको बता दें कि वर्तमान में अगर कोई व्यक्ति कैलारस से ग्वालियर तक बस द्वारा यात्रा करता है तो उसे 100 रुपए का किराया देना होता है जो रेलवे की तुलना में करीब 5 गुना ज्यादा है।

Jora Alapur Station

बस की तुलना में समय भी कम लगेगा

इंडियन रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह ट्रेन सुबह 8:35 बजे कैलारस से ग्वालियर के लिए रवाना होगी और 11:05 बजे पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 14:10 बजे यह ट्रेन कैलारस से ग्वालियर के लिए रवाना होगी और 16:10 बजे स्टेशन पर पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन शाम को 19:40 पर कैलारस से रवाना होकर 22:10 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

दो बार क्यों हुआ ट्रेन का कार्यक्रम निरस्त

आपको बता दें कि पहले भी इस मेमू ट्रेन (Gwalior Kailaras Memu Train) का उद्घाटन किया जाना था परन्तु अलग-अलग कारणों से यह पूर्व में दो बार निरस्त हो चुका है। इस पर कांग्रेस ने भाजपा की भीतरी गुटबाजी को कारण बताया था। उस समय कहा गया था कि इन पूर्व के कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे परन्तु उसमें विधानसभा अध्यक्ष का नाम नहीं था, जिस वजह से यह प्रोग्राम निरस्त हुआ।

Pradyumna Singh Tomar

ऊर्जा मंत्री ने बताया अलग कारण

पूरे मामले पर बोलते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निरीक्षण के बाद मीडिया को बताया कि पूर्व में कार्यक्रम बरसात के कारण निरस्त हो गया था। पुलिया भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गईं थी। उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय रेल मंत्री और केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने इस क्षेत्र को मेमू ट्रेन की सौगात दी जबकि पहले यहां नैरोगेज ट्रेन चला करती थी।

यह भी पढ़ें:

MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों पर घमासान, कमलनाथ-दिग्विजय ने बोला सरकार पर हमला तो भाजपा प्रवक्ता ने दिया यह जवाब

Cabinet Meeting Singrampur: सिंग्रामपुर में मोहन यादव की मीटिंग, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Dress Code For Temple: महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू, जींस, मिनी स्कर्ट, टी-शर्ट पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री

Tags :

.