मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jyotiraditya Scindia Gwalior: ज्योतिरादित्य आज ग्वालियर दौरे पर, मोदी सरकार-3 को लेकर कही बड़ी बात

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की तीसरी सरकार तीन गुना ऊर्जा और ताकत से काम कर रही है। मोदी सरकार-3 का बजट जन कल्याणकारी बजट है।
04:31 PM Feb 08, 2025 IST | Sunil Sharma

Jyotiraditya Scindia Gwalior: ग्वालियर। ग्वालियर चंबल के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मोदी सरकार-3 के पहले आम बजट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मोदी सरकार के बजट को जनकल्याणकारी, अर्थव्यवस्था मजबूत करने और विश्व गुरु बनाने की नींव वाला बजट बताया है। मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की तीसरी सरकार तीन गुना ऊर्जा और ताकत से काम कर रही है। मोदी सरकार-3 का बजट जन कल्याणकारी बजट है। ये बजट भारत को आत्मनिर्भर, विकसित देश और विश्वगुरु बनाने में नींव का काम करेगा।

कहा, मोदी सरकार ने एनपीए का बोझ कम किया

सिंधिया (Jyotiraditya Scindia Gwalior) ने आगे कहा कि पीएम कहते हैं कि भारत मे आज चार जातियां गरीब, अन्नदाता, महिला और युवा हैं। इनके ऊपर ही बजट को निर्धारित किया गया। दुनिया के आंकड़े देखें तो दुनिया में GDP (घरेलू उत्पादन ग्रोथ रेट) 3.5 था, लेकिन भारत की ग्रोथ रेट साढ़े छह फीसदी रही है। हमारे देश मे बैंकों को NPA बोझ के रूप में मिला था। कांग्रेस सरकार ने बैंकिंग की ग्रॉस NPA (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) 11.5 फीसदी हमारी सरकार पर छोड़ी थी। पिछले दस वर्षों तक लगातार मेहनत कर उसमें गिरावट लाई गई। आज NPA 2.6 रह गई है। NDA ने दस साल में NPA में 9 फीसदी गिरावट लाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव और इंडिया पोस्ट पर भी बोले सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia Gwalior) ने दिल्ली चुनाव और दूरसंचार विभाग के बजट प्रावधान पर कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनने जा रही है। एक लाख 64 हज़ार डाकघर और चार लाख डाकियों वाली इंडिया पोस्ट देश की सबसे बडी संस्था है। इसे आधुनिक तकनीकों से लैस बनाया जाएगा। ई-सेवा के जरिए भारतीय डाक विभाग को लॉजिस्टिक आर्गेनाइजेशन में बदला जा रहा है। विश्व की सबसे बड़ी कनेक्टिविटी की योजना "भारत नेट" प्रोजेक्ट है, इसके तहत 2 लाख 12 हज़ार ग्राम पंचायतों को हमने भारत-नेट सेवा से जोड़ा है। बाकी 50 हज़ार पंचायतों को OFC फाइबर से जोड़ने का अमेन्डेड भारत योजना में जोड़ें जाएंगे, इसके लिए 1 लाख 39 हज़ार करोड़ के बजट का प्रावधान है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP News: क्या बिना सीएम चेहरे की रणनीति ने बीजेपी को किया सफल, ये हो सकते हैं सीएम के दावेदार?

Sanjeevani Clinic MP: मरीजों के इलाज के लिए खोले गए संजीवनी क्लिनिक खुद हुए बीमार, कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं व्यवस्था नहीं

MP Vidhan Sabha: एमपी विधानसभा के बजट सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष ने उठाई यह मांग, हैरत में पड़ी विधानसभा

Tags :
Budget 2026Delhi Election Resultdelhi vidhansabha chunavGwalior newsJyotiraditya Scindia Gwaliorjyotiraj sindhiya gwalior visitMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPM Narendra Modiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article