Jyotiraditya Scindia Ramp Walk: जब रैंप पर उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजनीति के बाद रैंप पर बिखेरा जलवा!
Jyotiraditya Scindia Ramp Walk: केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अवतार देखने को मिला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में आयोजित अष्टलक्ष्मी महोत्सव फैशन शो में रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया का नया अवतार देख लोग भी हैरान रह गए।
अष्टलक्ष्मी महोत्सव फैशन शो
बता दें कि, अष्टलक्ष्मी महोत्सव फैशन शो का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार भी रैंप वॉक करते नजर आए। इस फैशन शो में मोदी कैबिनेट के दोनों मंत्रियों का अलग अंदाज देख लोग चकित रह गए। दोनों केंद्रीय मंत्रियों का ये रूप लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
Truly a celebration of culture and creativity!
Had an amazing time at the fashion show showcasing the vibrant styles of Northeast India! Each state was beautifully represented by talented artists and models. Honoured to be part of the event with my colleague Sh @DrSukantaBJP… pic.twitter.com/eyj39NSvTm
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 7, 2024
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की महोत्सव की तारीफ
वहीं, इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia Ramp Walk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "वास्तव में यह संस्कृति और रचनात्मकता का उत्सव है! पूर्वोत्तर भारत की जीवंत शैलियों को प्रदर्शित करने वाले फैशन शो में एक अद्भुत समय बिताया! प्रत्येक राज्य को प्रतिभाशाली कलाकारों और मॉडलों द्वारा खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया। अपने सहयोगी सुकांत मजूमदार जी के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"
महोत्सव वाइब्रेंट टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए शानदार मंच- ज्योतिरादित्य सिंधिया
इस दौरान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "अष्टलक्ष्मी महोत्सव भारत (Ashtalakshmi Mahotsav Fashion Show) के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के वाइब्रेंट टेक्सटाइल इंडस्ट्री, आर्ट एंड क्राफ्ट और जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI) टैगिंग वाले उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करेगा।"
ये भी पढ़ें: TRAI Guidelines: अब आपके फोन पर नहीं आएंगे अनचाहे मैसेज और कॉल्स, लागू होगी नई गाइडलाइन
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ठंड को लेकर अलर्ट